चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने प्रोडक्ट लाइअप का विस्तार किया है. कंपनी ने भारत में अपने दो पावरबैंक्स लौन्च किए हैं. पहला 20000mAh Mi Power Bank 2i और दूसरा 10000mAh Mi Power Bank 2i है.

ये दोनों ही पावरबैंक्स नोएडा प्लांट में बनाए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि ये पावरबैंक्स 9 स्तर की प्रोडक्शन टेस्टिंग और 3 स्टेज के इंस्पेक्शन से गुजरे हैं.

शाओमी पावरबैंक्स की कीमत

10000mAh Mi Power Bank 2i की कीमत 799 रुपये है. तो वहीं, 20000mAh Mi Power Bank 2i की कीमत 1,499 रुपये है. इन्हें ई-कौमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की आधिरकारिक वेबसाइट Mi.com समेत औफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा. इसे 23 नवंबर से औनलाइन खरीदा जा सकेगा और दिसंबर से औफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा.

एमआई 10000mAh एमआई पावरबैंक 2i

यह ड्यूल यूएसबी आउटपुट और टू वे क्विक चार्ज के साथ आता है. इसका मतलब इस पावरबैंक से एक समय पर दो डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है. लुक की बात करें तो यह डिवाइस अल्ट्रा स्लिम और हल्की है. इस पावरबैंक की वास्तविक आउटपुट कैपेसिटी 6500 एमएएच है और यह 90 फीसद से ज्यादा कनवर्जन रेट उपलब्ध कराता है. यह 5V/2A, 9V/2A and 12V/1.5A चार्जिंग के साथ कंपेटिबल है जो यूजर्स को उनका लैपटौप, स्मार्टफोन और टैबलेट कनेक्ट और चार्ज करने की अनुमति देता है.

यह ड्यूल यूएसबी आउटपुट का सपोर्ट करता है. इसे स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और लैपटौप्स को चार्ज करने के लिए बनाया गया है. अगर यूजर एक पोर्ट का इस्तेमाल कर चार्जिंग करता है तो यह पावरबैंक क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...