जब नया फोन लेते हैं तो हम अपने काम के कान्टेक्ट्स उसमें सेव कर लेते हैं, लेकिन धीरे-धीरे फोन में डुप्लीकेट कान्टेक्ट्स इकट्ठे होते जाते हैं. फिर इन बढ़ते डुप्लीकेट कान्टेक्ट्स की वजह से फोन को चलाने में काफी दिक्कत होने लगती है. हमें फोन में कान्टेक्ट सर्च करने में समय लगता है.
आपके फोन में डुप्लीकेट कान्टेक्ट्स के बनने का सबसे मुख्य कारण है आपके फोन में कई अकाउंट का बनना, जैसे की जीमेल अकाउंट और अन्य ऐप का इस्तेमाल कर बनाये गये अलग अलग अकाउंट. जिसकी वजह से आपके कान्टेक्ट की कापी होकर धीरे धीरे कई डुप्लीकेट कापी बनती जाती है. यदि आप इन डुप्लीकेट कापी को एक एक करके डिलीट करते हैं तो इसमे आपका काफी समय बरबाद होता है.
अगर आप भी इससे परेशान हैं तो आज हम आपको इससे छुटकारा दिलाने के लिए एक बहुत ही अच्छी ट्रिक बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल कर आप एक ही क्लिक में सारे डुप्लीकेट कान्टेक्ट डिलीट कर पाएंगे और अपने बहुमूल्य समय को बचा पाएंगे.
इस तरह के ट्रिक के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से आपको डुप्लीकेट कान्टेक्ट रिमूवर (Duplicate Contacts Remover) नाम का एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा.
आप इस ऐप को अपने फोन में इंस्टाल करने के बाद इसे ओपेन (Open) करें. ये कुछ एक्सेस मांगेगा उसे अलाउ
(Allow) कर दें. ध्यान रखें अगर आप इसे अलाउ नहीं करेंगे तो अपने फोन पर से डुप्लीकेट कान्टेक्ट्स को डिलीट नहीं कर पाएंगे.
आप जैसे ही इस ऐप को अपने फोन पर ओपन करेंगे ये उसपर मौजुद सभी डुप्लीकेट कान्टेक्ट्स को स्कैन कर लेगा.