अगर आप भी एक ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको परेशान कर सकती है. हाल ही में एप्पल के मैक के लिए सपोर्ट बंद करने के बाद ट्विटर ने अन्य कई डिवाइस पर भी अपने प्लेटफौर्म को बंद करने का फैसला लिया है. जी हां, यह सच है रोकु के टीवी ऐप्स, एंड्रायड टीवी और एक्सबौक्स पर पर यूजर्स ट्विटर नहीं चला सकेंगे. इसकी जानकारी ट्विटर ने खुद एक ट्वीट कर दी है.
हालांकि ट्विटर ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उसके इतने बड़े फैसले लेने की वजह क्या है? इन प्लेटफौर्म से वह अपना सपोर्ट क्यों बंद कर रहा है? वैसे आमतौर पर लोग मोबाइल या डेस्कटौप पर ही ट्विटर यूज करते हैं. ऐसे में ट्विटर के एडिक्ट यूजर्स ही टीवी पर इसे यूज करना पसंद करते होंगे.
On Thursday, May 24, Twitter for Roku, Twitter for Android TV and Twitter for Xbox will no longer be available. To get the full Twitter experience, visit https://t.co/fuPJa3nVky on your device or desktop.
— Twitter Support (@TwitterSupport) May 22, 2018
वहीं कहा जा रहा है कि 25 मई से यूरोप में जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेग्यूलेशन (GDPR) लागू दिया गया है, जिसे देखते हुए ट्विटर ने यह फैसला लिया है. हालांकि एप्पल टीवी और अमेजौन फायर टीवी पर ट्विटर उपलब्ध रहेगा. बता दें कि Twitter ने रोकु ऐप के लिए 2017 में सपोर्ट दिया था, उससे पहले 2016 में कंपनी ने एप्पल TV, फायर टीवी और एक्सबॉक्स के लिए ट्विटर को पेश किया था.