अगर आप भी एक ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपको परेशान कर सकती है. हाल ही में एप्पल के मैक के लिए सपोर्ट बंद करने के बाद ट्विटर ने अन्य कई डिवाइस पर भी अपने प्लेटफौर्म को बंद करने का फैसला लिया है. जी हां, यह सच है रोकु के टीवी ऐप्स, एंड्रायड टीवी और एक्सबौक्स पर पर यूजर्स ट्विटर नहीं चला सकेंगे. इसकी जानकारी ट्विटर ने खुद एक ट्वीट कर दी है.

हालांकि ट्विटर ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उसके इतने बड़े फैसले लेने की वजह क्या है? इन प्लेटफौर्म से वह अपना सपोर्ट क्यों बंद कर रहा है?  वैसे आमतौर पर लोग मोबाइल या डेस्कटौप पर ही ट्विटर यूज करते हैं. ऐसे में ट्विटर के एडिक्ट यूजर्स ही टीवी पर इसे यूज करना पसंद करते होंगे.

वहीं कहा जा रहा है कि 25 मई से यूरोप में जनरल डाटा प्रोटेक्शन रेग्यूलेशन (GDPR) लागू दिया गया है, जिसे देखते हुए ट्विटर ने यह फैसला लिया है. हालांकि एप्पल टीवी और अमेजौन फायर टीवी पर ट्विटर उपलब्ध रहेगा. बता दें कि Twitter ने रोकु ऐप के लिए 2017 में सपोर्ट दिया था, उससे पहले 2016 में कंपनी ने एप्पल TV, फायर टीवी और एक्सबॉक्स के लिए ट्विटर को पेश किया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...