आजकल स्मार्टफोन के बिना शायद ही किसी का दिन गुजरता. आज के समय में हर कोई अपना ज्यादातर काम स्मार्टफोन पर ही कर लेता है. लेकिन स्मार्टफोन के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि इनकी बैटरी लाइफ काफी कम रहती है और फिर इन्हें चार्ज करो तो ये गर्म होने लगते हैं. चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन अगर गर्म हो रहा है, तो इससे कई तरह के खतरे होने की आशंका भी बढ़ जाती है. इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल करके स्मार्टफोन को चार्जिंग के दौरान गर्म होने से रोका जा सकता है.
– स्मार्टफोन को चार्जिंग के दौरान गर्म होने से बचाने के लिए बैटरी सेवर औन कर दें. इससे न सिर्फ बैटरी लाइफ बढ़ती है, बल्कि स्मार्टफोन भी जल्दी चार्ज होता है.
– स्मार्टफोन को हमेशा ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें. अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि स्मार्टफोन नया होता है तो ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करते हैं, लेकिन थोड़ा समय हो जाने के बाद कई यूजर अपने स्मार्टफोन को किसी भी चार्जर से चार्ज करने लगते हैं. इसके अलावा चार्जर खराब होने पर भी कई यूजर डुप्लीकेट चार्जर से अपने फोन को चार्ज करते हैं, जिससे स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान गर्म होने लगते हैं.
– कई बार देखने को मिलता है कि जिन यूजर के स्मार्टफोन में बैक कवर लगा होता है, उनके फोन चार्जिंग के दौरान ज्यादा हीट होते हैं. इसलिए टेक एक्सपर्ट का मानना है कि स्मार्टफोन की चार्जिंग के दौरान उसका बैक कवर निकाल दिया जाए.
– स्मार्टफोन में यूजर अपना इंटरनेट हमेशा औन रखते हैं, जिससे कई ऐप्स और ब्राउजिंग कंटेंट बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और जब चार्जिंग के दौरान भी इंटरनेट औन रहता है, तो इससे फोन गर्म होने लगता है. इसलिए चार्जिंग के दौरान इंटरनेट को औफ कर दें और हो सके तो फोन को फ्लाइट मोड पर डाल दें.
– इन सबके अलावा कुछ यूजर्स अपने स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे न सिर्फ स्मार्टफोन की बैटरी खराब होती है, बल्कि फोन भी हीट होता है. इसलिए स्मार्टफोन को यूएसबी के जरिए चार्ज करने की बजाय ओरिजनल चार्जर से ही चार्ज करें.