ट्विटर ने शब्दों की सीमा को बढ़ाने का फैसला ले लिया है. इसके जरिए वह उन लोगों को भी ट्विटर से जोड़ने में का प्रयास करेगा जो कि अब तक इससे दूर हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक शब्दों की यह सीमा बकायदा दोगुनी होने वाली है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपको पूरे 280 शब्द लिखने ही होंगे बल्कि यह होगा कि आप अधिकतम 280 शब्दों को लिख सकते हैं.

ट्विटर चीफ ऐग्जेक्यूटिव जैक डोर्सी ने ट्वीट करके बताया कि जापानी, कोरियाई और चीनी भाषाओं में एक शब्द या कम शब्दों में दोगुनी जानकारी दी जा सकती है, लेकिन अंग्रेजी जैसी भाषा व अन्य भाषाओं में ऐसा संभव नहीं होता. ट्विटर ने इससे जुड़ी घोषणा कर कहा कि 140 शब्दों में अपनी बात समेटना इतना भी आसान नहीं है. इसलिए हमने शब्द सीम बढ़ाने का फैसला किया है. इसकी टेस्टिंग भी शुरू की जा चुकी है. टेस्टिंग के तहत कुछ ही लोगों को यह सुविधा दी जाएगी.

कई बार लोग कम शब्दों में अपनी बात कह पाने में असमर्थ रहते थे, जिसके चलते वह ट्वीट नहीं करते थे या फिर कम ही करते थे, हालांकि कई बार लोग एक के बाद एक ट्वीट करते हुए उसे क्रमांक देते हुए अपनी बात रख देते थे. लेकिन जल्द ही अधिक कैरेक्टर संख्या मिलने से ज्यादा स्पेस और शब्द लोगों को मिलने शुरू हो जाएंगे. ट्व‍िटर को भरोसा है कि शब्दों की सीमा बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ंगे और अब वह ज्यादा से ज्यादा ट्वीट भी कर सकेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...