सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर हर दिन कोई ना कोई अफवाहों और गलत खबरों को फैलाया जाता है, जिसे लेकर फेसबुक ने हाल ही में एक खास मुहीम की शुरूआत की है. इसके अन्तर्गत कंपनी ने फर्जी खबरों के खिलाफ प्रमुख अखबारों में पूरे पन्ने का एक विज्ञापन छपवाया है, जिसे उनके अभियान और उसको लेकर लोगों को जागरूक बनाने की पहल के रूप में देखा जा रहा है.

फेसबुक इससे पहले भी फर्जी समाचार को लेकर कदम उठा चुकी है. इसके अन्तर्गत फेसबुक ने गलत खबरों को लेकर अपने यूजर्स को होने वाली परेशानियों को देखते हुए फैसला किया था कि लगातार फर्जी खबरों को प्रकाशित करने वाले लोग फेसबुक पर विज्ञापन नहीं कर सकेंगे. इसका मतलब कि अब अगर किसी पेज से लगातार फर्जी और झूठी खबरें शेयर की जाएगी तो ऐसे पेज को फेसबुक पर विज्ञापन देने का इजाजत नहीं होगी. उसने यह कदम नए कंटेंट को प्रकाशित करने के साथ उनकी क्वालिटी को बनाये रखने के लिए उठाया था, जिससे झूठी खबरों के द्वारा पैसे कमाने वाले लोगों पर लगाम लगायी जा सके साथ ही फर्जी खबरों के शेयर होने पर भी रोक लगाई जा सके.

बताते चलें कि फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है. जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए किया जाता है. लोगों की सुविधा के लिए समय समय पर इसमें नए नए फीचर्स जोड़े गए है. जिसमे पोस्ट शेयर करने के साथ आप चेटिंग, वाइस कालिंग और वीडियो कालिंग भी कर सकते है. ऐसे में इसे और गुणवत्ता पूर्ण बनाये जाने के लिए फेसबुक ने यह नया कदम उठाया है, जिससे फर्जी खबरों के शेयर पर रोक लग सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...