फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा कंपनी व्हाट्सएप भारत में नए भुगतान फीचर का परीक्षण कर रही है, जो आपको व्हाट्सएप के जरिए धन भेजने में सक्षम बनाएगी. जी हां, बहुत जल्द इसका इस्तेमाल कर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज के साथ ही साथ पैसे भी भेज वा हासिल कर सकेंग. व्हाट्सएप भारत में अपने यूपीआई बेस्ड पेमेंट फीचर्स के टेस्टिंग मोड की शुरूआत भी कर चुका है.

टेकक्रंच ने कंपनी की योजनाओं से परिचित सूत्रों के हवाले से बताया कि यह फीचर फिलहाल बीटा मोड में है और इसलिए इसकी सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई है, क्योंकि यह अभी व्यापक स्तर पर उपलब्ध नहीं है. जब यह फीचर लौन्च होगा तो नया व्हाट्सएप ई-वालेट प्लेटफौर्म पेटीएम और पेमेंट फीचर वाले मैसेजिंग सेवाओं को कड़ी चुनौती देगा. खासतौर से गूगल द्वारा हाल में लौन्च किए गए तेज वालेट को इससे कड़ी चुनौती मिलेगी.

यह भुगतान सेवा यूपीआई (यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से काम करेगी और कई बैंकों का इसे समर्थन मिलेगा, जिनमें भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं. बीटा परीक्षकों ने पाया है कि व्हाट्सएप का इंटरफेस समर्थन वाले बैंकों की बड़ी सूची दिखा रहा है और व्हाट्सएप के सेटिंग्स मेन्यू में पेमेंट फीचर का विकल्प दिया गया है.

कैसे भेज सकेंगे पैसे

इस फीचर को अटैचमेंट मेन्यू के जरिये चैट विंडो में एक्सेस किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह विकल्प इसके साथ गैलरी, वीडियो और डौक्यूमेंट में भी उपलब्ध होगा. इसमें पेमेंट्स पर क्लिक करते ही डिस्कलेमर विंडो खुल जाएगा. इसके बाद बैंकों की लिस्ट आएगी और आप उनमें से अपने बैंक का चुनाव कर सकते हैं.

अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करते ही यह यूपीआई से कनेक्ट हो जाएगा. अगर आपने अब तक यूपीआई प्लेटफौर्म का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपसे authentication पिन क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा. अगर यूपीआई अकाउंट नहीं है तो इसे बनाने के लिए कहा जाएगा.

आप यूपीआई ऐप या अपने बैंक की वेबसाइट के जरिये यह अकाउंट बना सकते हैं. हालांकि पैसा भेजने और पाने वाले दोनों के पास व्हाट्सएप पेमेंट फीचर होना चाहिए.

फिलहाल यह आईओएस एंड्रौयड पर चुनिंदा व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल कर वे सरकार के यूपीआई स्टैंडर्ड का इस्तेमाल कर पैसा भेज और मंगा सकते हैं. यह फीचर ios के लिए व्हाट्सएप वर्जन 2.18.21 पर और एंड्रौयड के लिए 2.18.41 पर उपलब्ध होगा. माना जा रहा कि इस नए फीचर्स के इस्तेमाल से देश में डिजिटल पेमेंट को काफी रफ्तार मिलेगी.

VIDEO : अगर प्रमोशन देने के लिए बौस करे “सैक्स” की मांग तो…

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...