क्या आप भी अपने स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर होने वाली हर हरकत पर नजर रखना चाहते हैं? उसे रिकौर्ड करना चाहतें है? लेकिन ऐसा करने के लिए आपके फोन पर कोई भी विकल्प नहीं है? तो आपको बता दें कि अब ऐसा बड़ी आसानी से हो सकता है. इसके लिए आपको अलग से कोई सर्विस लेने की जरूरत नहीं है और न ही किसी भी तरह का कोई खर्चा करने की जरूरत है और ना ही अलग से कोई डिवाइस खरीदने की जरूरत है.
ऐसा इसलिए क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर कई एप्स मौजूद हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप अपने फोन की स्क्रीन को रिकौर्ड कर सकते हैं. इस तरह आप अपने व्हाट्सऐप वीडियो कौल से लेकर मैसेंजर टेक्स्ट को वीडियो फौर्मेट में सेव कर पाएंगे.
DU Recorder, AZ Screen Recorder, HD Screen Recorder और Rec.(Screen Recorder) जैसे ऐप्स से आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को रिकौर्ड कर सकते हैं. ये सभी ऐप डिस्प्ले पर होने वाली हर हरकत को रिकौर्ड करने में सक्षम है. हम आपको इन्ही ऐप्स में से एक Rec.(Screen Recorder) के बारे में बताने जा रहे हैं कि ये काम कैसे करता है.
तो चलिए जानके हैं कि कैसे ऐप को स्मार्टफोन पर इंस्टौल करना है और कैसे इससे वीडियो को रिकौर्ड करना है.
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Rec. Screen Recorder ऐप को अपने फोन पर डाउनलोड करें और इंस्टौल कर लें.
- ऐप को ओपेन करने पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे. इनमें वीडियो का साइज, बिट रेट, टाइम और फाइल नेम दिखाई देगा.
- अपने मुताबिक ऐप की सेटिंग्स कर लें. ऐप की सेटिंग्स के बाद रिकौर्ड बटन पर क्लिक करें.