वेलेंटाइन वीक चल रहा है, इस समय सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट दिया जाए. अगर आप अपनी फ्रेंड को कोई गिफ्ट देना चाह रहे हैं तो इसमें हम आपकी कुछ सहायता कर सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो महंगे नहीं हैं, इसके साथ ही यूजफुल भी हैं. गर्ल्स अपनी बौडी को लेकर काफी सजग रहती हैं आप चाहें तो फिटनेस बैंड दे सकते हैं. अच्छा फिटनेस बैंड आपको 1,500 रुपए तक में भी मिल जाएगा. इतने रुपए में एमआई और एचआरएक्स का फिटनेस बैंड मिल जाएगा.
गर्ल्स अपने फोन पर तरह-तरह के मोबाइल कवर लगाना पसंद करती हैं. तो आप खूबसूरत रंग-बिरंगा या क्रिस्टल का मोबाइल कवर भी गिफ्ट में दे सकते हैं. 300 रुपए तक में अच्छा केस मिल जाएगा. लड़कियों को घड़ियां भी बहुत पसंद होती हैं. ऐसे में जब बात गैजेट की हो रही है तो आप स्मार्टवौच गिफ्ट कर सकते हैं. उन्हें काफी पसंद आएगी. स्मार्टवौच आपको 1,000 रुपए से लेकर 35 हजार तक की रेंज में मिल जाएगी.
लड़कियां अक्सर किसी चीज को कहीं रखकर भूल जाती हैं और यह इसलिए होता है क्योंकि वे सोचती बहुत हैं. अगर आप इसमें उनकी कुछ हेल्प करना चाहते हैं तो इस समस्या के समाधान के लिए क्यूब की फाइंडर गिफ्ट कर सकते हैं. इसकी मदद से एक ऐप जरिए आप स्मार्टफोन, चाबी समेत कई चीजें खोज सकेंगे. इसकी मदद से आप फोन को बिना टच किए फोटो भी क्लिक कर सकेंगे, इसकी कीमत 8,000 रुपए है.