तकनीक की दुनिया में आए दिन कई बदलाव हो रहे हैं. यूजर्स को ध्यान में रखते हुई निर्माता कंपनियां कई गैजेट्स लौन्च कर रही हैं. ऐसे में हम आपको उन 4 गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो वीडियो गेम से लेकर आपकी सेहत का ख्याल रखने तक में मदद करेंगे. जानते हैं इन गैजेट्स के फीचर्स के बारे में.

Garmin Vivofit 4

Garmin Vivofit 4 फिटनेस बैंड की कीमत 4,999 रुपये है. फिटनेस बैंड यूजर की सभी एक्टिविटी पर नजर रखता है. डिवाइस एक साल से ज्यादा बैटरी बैकअप देता है. डिवाइस में बिल्ट इन औलवेज औन डिस्प्ले दिया गया है. डिवाइस में समय, दिन, टाइमर और स्टेप काउंटर जैसे फीचर्स को एक्सेस किया जा सकता है. साथ ही डिवाइस के डिस्प्ले में आपको मौसम की भी जानकारी भी मिलती है. बैंड आपकी एक्टिविटीज को ट्रैक करता है. इनमें, रनिंग, वाकिंग, बाइकिंग और स्विमिंग शामिल है. बैंड आपके फोन को खोजने में भी मदद करेगा. फिटनेस बैंड से एक बटन दबाकर आप अपने फोन को खोज सकेंगे. डिवाइस आपके स्टेप्स, डिस्टेंस और कैलोरी बर्न का भी हिसाब रखता है.

PXN 0082 Game Controller

technology

आज ज्यादा तर यूजर्स टच स्क्रीन पर गेम खेलते हैं. लेकिन अगर आपको वीडियो गेम के पुराने दिन याद हों, तो उस समय joy stick की मदद से गेम खेला जाता था. joy stick में कई बटन होते थे, जिनकी मदद से यूजर अपने गेम को कंट्रोल करते थे. अब गीयरबेस्ट के PXN कंट्रोलर से आप उस पुराने अनुभव को दोबारा महसूस कर सकते हैं. डिवाइस को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...