टेक्नोलौजी दिन पर दिन एडवांस होती जा रही है, लगातार नए-नए आविष्कार हो रहे हैं. अब कोलगेट ने एक स्मार्टब्रश पेश किया है. इस ब्रश का नाम है Colgate E1. यह स्मार्ट टूथब्रश आपके जबड़े को मौनिटर करेगा. इसके साथ ही यह ब्रश करने के सही तरीकों के बारे में भी बताएगा.

इसके साथ ही ब्रश करते वक्त रियल टाइम फीडबैक भी मिलेगा. यह टूथब्रश इतना ‘स्मार्ट’ है कि आपकी रोजाना ब्रश करने की आदतों पर भी नजर रखेगा. इतना ही नहीं आप इस स्मार्ट टूथब्रश से गेम भी खेल सकते हैं. यह टूथब्रश ब्लूटुथ सपोर्ट के साथ आएगा. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस स्मार्ट टूथब्रश की बैटरी पूरे 10 दिन तक चलेगी.

कोलगेट ने इसके लिए ऐप्पल के साथ साझेदारी की है. यह स्मार्ट टूथब्रश ऐप्पल की वेबसाइट और स्टोर के जरिए बेचा जाएगा. इस स्मार्ट टूथब्रश के लिए कंपनी ने कौलगेट कनेक्ट नाम का आईओएस ऐप भी पेश किया है. अभी एंड्रौयड यूजर्स के लिए यह ब्रश किसी काम का नहीं होगा. इसे अभी केवल ऐप्पल यूजर्स ही इस्तेमाल कर पाएंगे.

technology

इस स्मार्ट टूथब्रश में ‘गो पाइरेट’ गेम है, जो बच्चों को खासा पसंद आ सकता है. यह गेम कौलगेट कनेक्ट ऐप के अंदर मौजूद है. इस गेम को खेलते हुए आप जितनी देर ब्रश करेंगे, उतने सिक्के आपको प्वाइंट्स के तौर पर मिलते जाएंगे. कौलगेट E1 की कीमत ऐप्पल स्टोर पर 99 डौलर (करीब 6324.61 रुपए) रखी गई है.

आपको बता दें कि स्मार्ट टूथब्रश की खोज करने वाला कौलगेट कोई पहला ब्रांड नहीं है. इससे पहले भी कंपनियां इस तरह के स्मार्टब्रश लाती रही हैं. ज्यादातर स्मार्ट टूथब्रश कोलिब्री ब्रांड ने मार्केट में उतारे हैं. कोलिब्री और कौलगेट E1 में एक सबसे बड़ा अंतर सिर्फ ये है कि कोलिब्री एंड्रौयड पर काम करता है और E1 iOS ऐप पर काम करता है. यहां तक कि कौलगेट E1 स्मार्ट टूथब्रश भी कोलिब्री की तकनीक पर आधारित है. कोलिब्री आरा स्मार्ट टूथब्रश और कौलगेट E1 के सभी फीचर लगभग एक जैसे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...