जब स्मार्टफोन पुराना होता जाता है तो वह स्लो होता जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे कि आप अपने स्मार्टफोन को स्लो होने से बचा सकते हैं. आप सोचते होंगे की जब आपने अपना फोन खरीदा था तब तो उसकी स्पीड अच्छी थी लेकिन बाद में धीरे धीरे स्लो होने लगा है आखिर कैसे.

सौफ्टवेयर अपडेट

कई बार जब कंपनी औपरेटिंग सिस्टम के अपडेट्स जारी करती है तो हम अपना फोन अपडेट कर लेते हैं. जब भी हम फोन को लोअर वर्जन से हायर में अपडेट करते हैं तो देखा जाता है कि फोन की पर्फोरमेंस पर फर्क पड़ता है. इसलिए कंपनी द्वारा जारी किए गए अपडेट को तुरंत इंस्टौल न करें. साथ ही यह भी देख लें कि आपके फोन का हार्डवेयर उस अपडेट के लिए तैयार है या नहीं. अपडेट आने के बाद उसे इंस्टौल करने से पहले एक बार उसके बारे में रिव्यू जरूर पढ़ लें. अपडेट्स कंपनी द्वारा जारी करने के तुरंत बाद ही इंस्टौल न करें.

technology

ऐप अपडेट

जब आप फोन में प्ले स्टोर से कोई ऐप इंस्टौल करते हैं तो उसके भी अपडेट्स मिलते रहते हैं. ऐप के नए अपडेट को इंस्टौल करने से पहले यह देख लें कि उसमें क्या क्या नए फीचर्स ऐड हुए हैं. जरूरी नहीं है कि यह अपडेट्स आपके फोन के मुताबिक ही डिवेलपर ने किए हों. अपडेट अगर आपके काम के नहीं हैं तो अपडेट न करें. इससे फोन की मेमोरी भी बचेगी और फोन जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा. अपडेट को औटोमेटिक इंस्टौल पर न रखें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...