क्या आप अपना वाई-फाई पासवर्ड भूल गए हैं और पासवर्ड याद नहीं आने के कारण वायरलेस राउटर को रीसेट करना मजबूरी बन गई है? अगर आप भी ऐसी परिस्थिति में फंस चुके हैं, तो इन टिप्स के जरिए वाई-फाई का पासवर्ड रिकवर किया जा सकता है.
नीचे दिए सुझावों के जरिए आप तभी वाई-फाई पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं, जब आपका एक डिवाइस उस नेटवर्क से कनेक्टेड हो. अगर आप अपने वाई-फाई नेटवर्क का पासवर्ड भूल गए हैं तो इन सुझावों का इस्तेमाल करें.
विंडोज
ऐसे तो आपको इंटरनेट पर कई ऐप्स मिलेंगे, जो दावा करते हैं कि उनकी मदद से आप वाई-फाई पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं, पर विंडोज कंप्यूटर के लिए किसी ऐप की जरूरत नहीं पड़ती. अगर आपके पास पीसी का एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस ना हो, तो भी इन सुझावों का पालन करके वाई-फाई पासवर्ड जान सकते हैं. एक बात ध्यान रखें कि यह तरीका तभी काम करेगा जब सिक्योरिटी, पर्सनल पर सेट किया हुआ हो. अगर आप किसी एंटरप्राइज नेटवर्क से कनेक्टेड हैं, या फिर औफिस वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप पासवर्ड नहीं जान पाएंगे.
-वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्टेड कंप्यूटर लें. फिर Start > Control Panel > Network and Sharing Centre मे जाएं. विंडोज 8 कंप्यूटर पर आप विंडोज key + C टैप कर सकते हैं, इसके बाद सर्च पर क्लिक करें और Network and Sharing Center खोजें.
-लेफ्ट साइडबार में चेंज एडप्टर सेटिंग्स पर क्लिक करें.
-आप जिस वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर राइट-क्लिक करें. फिर स्टेटस पर क्लिक करें.
-वायरलेस प्रौपर्टीज पर क्लिक करें.
-सिक्योरिटी टैब पर क्लिक करें.
अब आप वाई-फाई नेटवर्क का नाम और छिपा हुआ पासवर्ड देख पाएंगे. शो कैरेक्टर्स पर चेक करने से आपका सेव किया हुआ पासवर्ड दिखने लगेगा.
पासवर्ड ढूंढने का एक और तरीका है.
कंप्यूटर पर थर्ड-पार्टी ऐप इंस्टौल कर उसके इस्तेमाल से ऐसा संभव है. इसके लिए आगे दिए गए सुझावों का पालन करें:
WiFi Password Revealer को डाउनलोड करके इंस्टौल करें. इंस्टौलर आपको Skype और AVG TuneUp इंस्टौल करने का सुझाव देगा, हम यहीं कहेंगे कि इंस्टौलेशन के दौरान आप इसे अनचेक कर लें.
इंस्टौलेशन खत्म हो जाने के बाद इस प्रोग्राम को रन करें. अब आप सभी वाई-फाई नेटवर्क को देख पाएंगे और उनके पासवार्ड भी.
मेक
आप मेक पर सेव किए हुए वाई-फाई पासवर्ड को Keychain Access ऐप के जरिए ढूंढ सकते हैं. इसके लिए Applications/Utilities में जाएं. Keychain Access खोलें. बायीं तरफ टौप में Keychains के अंदर लिस्टेड System keychain में जाएं.
दायीं तरफ टौप कौर्नर में बने सर्च बौक्स में नेटवर्क (SSID) का नाम टाइप करके वाई-फाई नेटवर्क को खोजें, जिसका पासवर्ड जानने की कोशिश कर रहे हैं. या फिर आप मैनुअली भी लिस्ट में इसे खोज सकते हैं.
सर्च रिजल्ट आने के बाद नेटवर्क के नाम पर डबल क्लिक करें. इसके बाद शो पासवर्ड का औप्शन क्लिक कर दें.
जब पूछा जाए तो आप यूजर अकाउंट पासवर्ड बता दें और इसके बाद आप सेव किया हुआ पासवर्ड देख सकेंगे.
अगर सारे उपाय काम ना करें
अगर कोई भी उपाय काम नहीं करता तो आपको राउटर रीसेट करना पड़ सकता है. ऐसा तब तक नहीं करें जब तक आप किसी भी डिवाइस को नेटवर्क से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हों. राउटर को रीसेट करना आखिरी उपाय है, क्योंकि इसके बाद आपको इंटरनेट कनेक्शन रीस्टोर करने के लिए पूरे नेटवर्क को फिर से सेटअप करना होगा. अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो हमारा सुझाव होगा कि आप अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें.
हर राउटर में एक रीसेट स्विच होता है. कुछ राउटर्स में एक बेहद ही छोटा सा बटन होता है, तो कुछ में ये बटन एक छोटे से छेद (इसे पेपर क्लिप के जरिए दबाया जा सकता है) में छिपा होता है. राउटर को रीसेट करने के लिए इस स्विच को कुछ देर तक दबाए रखना पड़ता है. राउटर पर बने हुए फ्लैशिंग लाइट्स से आपको पता चल जाएगा कि यह रीसेट हो गया.
यह हो जाने के बाद आप राउटर के फिर से स्टार्ट होने का इंतजार करें और इसके बाद नेटवर्क को सेटअप करें.