आज हममे से ज्यादातर लोग आपना आधे से ज्यादा काम अपने स्मार्ट फोन पर ही कर लेते हैं. आपको तो पता ही होगा कि स्मार्टफोन में रोजाना नए-नए अपडेट तो आते रहते हैं. रोज नए ऐप्स भी आ रहे हैं और स्मार्टफोन यूजर बिना सोचे-समझे इन्हें डाउनलोड भी कर लेते हैं. लेकिन बिना सोचे समझे ऐप्स या सौफ्टवेयर को अपडेट कर लेना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में आपको कुछ भी डाउनलोड करते समय या सौफ्टवेयर अपडेट करते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में एक नया एंड्रौयड मालवेयर ढूंढा गया है जो 232 बैंकिंग ऐप्स को निशाना बना रहा है. दावा किया जा रहा है कि मालवेयर को यूजर्स के लौगिन से जुड़ी जानकारियां चोरी करने के लिए डिजाइन किया गया है.
क्या होता है मालवेयर
मालवेयर एक तरह का सौफ्टवेयर है, जिसे कंप्यूटर या स्मार्टफोन में बिना यूजर की जानकारी के सेंध मारने के लिए बनाया जाता है. इसके जरिए हैकर्स स्मार्टफोन डिवाइस को टारगेट करते हैं और आपका डिवाइस हैक कर उसमें से जरूरी जानकारी चोरी कर लेते हैं.
इन बैंकिंग ऐप्स पर है खतरा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नया मालवेयर भारतीय बैंकों के ऐप्स को निशाना बना रहा है. इनमें HDFC मोबाइल बैंकिंग, एक्सिस मोबाइल, SBI पर्सनल, ICICI बैंक, IDBI बैंक, बड़ौदा एमपासबुक और यूनियन बैंक के ऐप्स शामिल हैं. क्विकहील सिक्योरिटी लैब्स के मुताबिक इस एंड्रौयड बैंकिंग मालवेयर को Android.banker.A2f8a बताया जा रहा है.
क्यों किया गया है डिजाइन
क्विकहील सिक्योरिटी लैब्स का दावा है कि इस मालवेयर को यूजर्स के लौगिन से जुड़ी जानकारियां चोरी करने के लिए डिजाइन किया गया है. यह मालवेयर मोबाइल के एसएमएस हाइजैक करने से लेकर खतरनाक सर्वर पर फोन के कौन्टैक्ट्स और एसएमएस अपलोड कर सकता है. मालवेयर आपके स्मार्टफोन के मैसेज को हाइजैक करने के साथ ही पोन पर आने वाले OTP को भी रीड कर लेता है. यह आपके फोन की सभी जरूरी जानकारी को चोरी कर आपके बैंक अकाउंट से पैसे आदि आसानी से निकाल सकता है.