अक्सर जब हम नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसमें तरह-तरह की सेटिंग्स को औन रखते हैं. कुछ लोगों को इन सेटिंग्स पूरी तरह से जानकारी होती है पर वहीं ज्यादातर लोग अपने फोन की इस सेटिंग्स से बिल्कुल अनजान होते हैं. आपके फोन पर की गई पर सेटिंग्स की जानकारी होना आपको बेहद जरूरी है. क्योंकि आपके फोन पर की गई की सेटिंग्स ऐसी होती है जो आपके फोन पर बुरा असर डालती है. ये फोन के डाटा, बैटरी और सेफ्टी को भारी नुकसान पहुंचाती है. कभी-कभी तो इस तरह की सेटिंग आपके फोन पर पहले से ही औन रहती हैं तो कभी कभी ये गलती से औन हो जाती है और आपको पता भी नहीं चल पाता.

फोन की कुछ सेटिंग्स ऐसी होती है जिनको औफ ही रखना चाहिए. आज हम आपको ऐसी ही 3 सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं.  इनको अपने फोन पर औफ रखना बेहद जरूरी है.

साइन इन टू गेम्स औटोमैटिकली और यूज दिस अकाउंट टू साइन इन को हमेशा रखें औफ

साइन इन टू गेम्स औटोमैटिकली और यूज दिस अकाउंट टू साइन इन को औफ करने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर गूगल में जाएं. गूगल का विकल्प हर स्मार्टफोन में अलग होता है. हालांकि, ये फोन की कौमन सेटिंग्स हैं जो सेटिंग के विकल्प में ही मिलती हैं. इसमें जाने के बाद आपको प्ले गेम्स का विकल्प दिखाई देगा. इस पर टैप करने के बाद दो सेटिंग्स दिखाई देंगी. साइन इन टू गेम्स औटोमैटिकली और यूज दिस अकाउंट टू साइन इन दोनों सेटिंग्स को हमेशा औफ ही रखना चाहिए.

लगातार खर्च होती है बैटरी

इन दोनों सेटिंग्स को औन रखने से कोई भी गेम डाउनलोड करने से उसमें औटोमैटिकली आप साइन इन हो जाते हैं. फोन का डाटा और बैटरी लगातार खर्च होती है. इससे बचने के लिए इन सेटिंग्स को औफ रखनाही बेहतर है. इन सेटिंग्स की वजह से स्मार्टफोन के बैटरी की लाइफ आधी रह जाती है.

नोटिफिकेशन सेटिंग को बंद करें

ऊपर की दोनों सेटिंग्स को बंद करने के बाद नीचे जाने पर आपको रिक्वेस्ट नोटिफिकेशन का विकल्प दिखाई देगा. इस सेटिंग को भी औफ रखना बेहद ही जरूरी है. इनके औन रहने पर लगातार गेम्स से जुड़े नोटिफिकेशन आपके फोन पर आते रहते हैं. इससे भी फोन का डाटा और बैटरी खर्च होती है.

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका डाटा और फोन की बैटरी लंबी चले या फिर आपका फोन हैंग न हो और उसकी स्पीड स्लो न हो तो इन सेटिंग्स को बंद रखना बेहद जरूरी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...