आजकल ट्विटर सोशल मिडिया पर अपनी राय रखने का सबसे अच्छा माध्यम बना हुआ है. पर अपडेटेड और एक्टिव रहने के लिए आपको ऑनलाइन रहना भी जरुरी है. पर अगर आप अपने किसी दोस्त अथवा खास हस्ती के सभी ट्वीट को ऑनलाइन हुए बिना भी रीट्वीट कर पाएं तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. जी हां अब एक ऐसा तरीका निकाला गया है जिससे आप ट्विटर के लिए आए राउंडटीम टूल के जरिए बिना ऑनलाइन हुए भी किसी भी अकाउंट के सभी ट्वीट को ऑटो रीट्वीट कर सकते है.
यूजर को किन ट्वीट को रीट्वीट करना है यह फैसला यूजर पर निर्भर करता है. अगर आप बिना ऑनलाइन आए ही अमिताभ बच्चन या किसी और हस्ती के अकाउंट से होने वाली ट्वीट को रीट्वीट करना चाहते हैं तो यह यह टूल इसे संभव बना देता है.
इस टूल का सबसे बड़ा फायदा है कि इंटरनेट न होने पर भी यूजर अपने अकाउंट से रीट्वीट कर सकता है. लेकिन इसमें एक परेशानी ये हो सकती है यदि आपने किसी ऐसे अकाउंट के ट्वीट रीट्वीट करने के लिए सेट किए हैं जो नकारात्मक ट्वीट अधिक करता है तो आपके अकाउंट से भी वे ट्वीट रीट्वीट हो जाएंगे. हालांकि राउंडटीम पर इससे बचने का उपाय भी दिया गया है.
राउंडटीम को ऐसे करें इस्तेमाल
इसका यूज करने के लिए राउंडटीम डॉट सीओ पर जाएं. इस वेबसइट पर दाएं ओर ट्विटर के साथ अकाउंट को रजिस्टर करने का विकल्प दिया गया है. यहां क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां यूजर को अपना ट्विटर अकाउंट लॉग-इन करना होता है.