व्‍हाट्सएप ने कुछ समय पहले ही एक टू-स्‍टेप वैरिफिकेशन का नया सिक्‍योरिटी फीचर जोड़ा है. अगर आपने अभी अपना व्‍हाट्सएप एप्लीकेशन अपडेट नहीं किया है तो जल्दी ऐसा करें. इस फीचर के आने के बाद अब आपको, अपने व्‍हाटसएप को वैरिफाइ करने के लिए 6 अंको वाला पासकोड नंबर डालना होगा.

व्‍हाट्सएप ने धीरे-धीरे ये टू स्‍टेप वैरिफिकेशन का नया फीचर अपडेट करना शुरु कर दिया है. यह नया टू स्‍टेप वैरिफिकेशन फीचर, एंड्रायड फोन के अलावा विंडोज और आईओएस डिवाइसेस में भी अपडेट किया गया है.

पहले की तरह न हो कर, अब यूजर को अपना व्‍हाट्सएप एकाउंट चालू करने के लिए पासकोड की जरूरत पडेगी, मतलब व्‍हाट्सएप को किसी भी फोन में इंस्‍टॉल करने के बाद, इसके वैरिफिकेशन से पहले ये सिक्‍योरिटी पासकोड इनसर्ट करना होगा और अगर आपने पासकोड गलत डाला, तो आपके एकाउंट में सेव हुआ सारा डेटा अपने आप ही डिलीट हो जाएगा.

कैसे होता है ये वैरिफिकेशन

ये टू स्‍टेप वैरिफिकेशन फीचर, जब आप चाहेंगे तब ही आपके व्‍हाट्सएप पर एक्टीवेट होता है. शायद आपने जीमेल में टू स्‍टेप वैरीफिकेशन का इस्तेमाल किया होगा. ठीक वैसे ही व्‍हाट्सएप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

टू-स्‍टेप वैरिफिकेशन को शुरु करने के बाद आपको खुद एक पासकोड बनाना होता है और ये ये पासकोड 6 अंको का होता है. इसके बाद जब भी आप व्‍हाट्सएप किसी दूसरे फोन में इंस्‍टॉल करेंगे तब सिम वैरिफिकेशन से पहले ये पासकोड आपको डालना होगा और इसके साथ अपना ईमेल भी इन्सर्ट करना होगा.

यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर आप किसी फोन में पासकोड की मदद से अपना व्‍हाट्सएप वैरिफाई कर लेते हैं और इसके साथ आप कोई भी मेल आइडी रजिसटर नहीं करते हैं तो, अगले 7 दिनों में ये टू-स्‍टेप वैरिफिकेशन फीचर को आप डिसेबल नहीं कर सकेंगे. यानि आप बिना पासकोड के व्‍हाट्सएप वैरिफाई नहीं कर पाएंगे. फिर 7 दिनों के बाद बिना पासकोड के व्‍हाट्सएप रीवैरीफाई कर सकेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...