व्हाट्सऐप युवाओं का सबसे लोकप्रिय ऐप है. और जब व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर ले कर आता है तो और भी प्रिय हो जाता है.
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर शुरू करने जा रहा है. और इस फीचर से आप अपनी फ्रेंडलिस्ट में शामिल दोस्तों की लोकेशन का पता लगा सकते हैं. इस फीचर के जरिए व्हाट्सऐप आपको यह जानकारी देगा कि आपका कौन सा दोस्त किस वक्त कहां है. इस नए फीचर का नाम लाइव लोकेशन(Live Locations) होगा.
वैसे व्हाट्सऐप आपके दोस्तों की पूरी जानकारी रियल टाइम उपलब्ध कराएगा. वैसे यह बात तो है कि जब से व्हाट्सऐप को फेसबुक ने टेकओवर किया है, तब से लगातार उसमें एक के बाद एक नए फीचर तथा सर्विसेस शुरू की जा रही हैं.
सुना जा रहा है कि व्हाट्सऐप के नए-नए फीचर्स को देखते हुए ट्विटर भी लाइव लोकेशन वाला फीचर जल्द ही जारी कर सकता है.
लाइव लोकेशन के फीचर को कब तक लॉन्च किया जाना है अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि WABetaInfo नाम के वेबपेज से इस नए ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है.
अभी तक इस ऐप की ग्यारंटी न तो व्हाट्सऐप ने ली है और न ही एंड्रॉयड ने. और इसलिए जो भी यूजर इसे डाउनलोड करेंगे, वो इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे. और पर अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस फीचर को बनाने के पीछे आखिर मकसद क्या है.
इस नए फीचर को एक्टिवेट करने के लिए सेटिंग्स में 'शेयर योर लोकेशन' को एक्टिवेट करना होगा.