एंड्रायड, एक ऐसा ओएस है जिस पर देश-दुनिया के करोड़ो लोग हर समय लगे रहते हैं. यूजर फ्रैंडली होने की वजह से यह ऑपरेट करने में लोगों को काफी आसान लगता है. लेकिन हर यूजर को इसके सिर्फ कुछेक फीचर्स के बारे में ही पता होता है. अगर आप एंड्रायड के हर फीचर को जान जाएं तो आपको यह और खास लगने लगेगा.

एंड्रायड को कुछ स्‍पेशल टच की मदद से आसानी से आपॅरेट किया जा सकता है. बस आपको टाईमिंग और कहां टच करना है, इसके बारे में सही जानकारी होनी चाहिए.  

एप की सेटिंग में जाने के लिए

अगर आप किसी एप की सेटिंग में जाना चाहते हैं तो पूरी प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ उसी एप पर देर तक अपनी फिंगर को टैप किए रहें. एप की सेटिंग अपने आप खुलकर सामने आ जाएगी.

शब्‍द पर डबल टैप से पाएं शॉर्टकट

जब से एंड्रायड में मार्शमैलो आया है, काफी सारे अपग्रेडेशन आ गए हैं. अगर आप किसी शब्‍द पर डबल टैप करें तो कॉपी पेस्‍ट का फंक्‍शन खुलकर सामने आ जाता था, लेकिन अब किसी शब्‍द पर डबल टैप करने से तीन वर्टिकल डॉट वाला मेन्‍यू बटन सामने आता है जिसमें कॉपी और शेयर की विकल्‍प होता है. यह मेन्‍यू बटन, आपको उस शब्‍द को वेब पर सर्च करने, ट्रांसलेट करने और गूगल एसिस्‍टेंट में भी मदद करता है. आप इसे बिना स्‍क्रीन को छोड़े हुए भी कर सकते हैं.

किसी भी स्‍क्रीन पर जूम इन

कई एप आपको किसी भी स्‍क्रीन पर दो अंगुलियों को रखकर जूम इन करने की सुविधा प्रदान करती हैं. हालांकि, सारी एप ये सुविधा नहीं देती हैं. पर अगर आप एंड्रायड यूजर हैं तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें - Settings > Accessibility > Magnification gestures, इसके माध्‍यम से आप किसी भी स्‍क्रीन को मैग्‍नी‍फाई कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...