मार्केट में इन दिनों कई हाईटेक सॉफ्टवेयर आ रहे हैं. हालांकि, जरूरी नहीं कि वो हर यूजर्स के काम के हों. वैसे, ज्यादातर यूजर्स अपने कम्प्यूटर/लैपटॉप में काम के मुताबिक सॉफ्टेवयर इन्स्टॉल करते हैं. सिस्टम में जितने कम सॉफ्टवेयर होंगे वो उतना ही बेहतर रन करेगा. साथ ही, हैंग होना, स्लो वर्किंग करना जैसी समस्याएं भी नहीं आएंगी. हम ऐसे ही कुछ सॉफ्टवेयर के बारे में बता रहे हैं...
ये ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जो हार्ड डिस्क में कम स्पेस लेते हैं और इन्हें आसानी से इन्स्टॉल भी किया जा सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये सभी यूजर फ्रेंडली होते हैं. यानी ये हर यूजर की जरूरत होते हैं और उन्हें आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है.
एडोब फोटोशॉप (Adobe Photoshop)
कम्प्यूटर/लैपटॉप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अक्सर फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का काम पड़ता है. ऐसे में सबसे बेस्ट ऑप्शन एडोब फोटोशॉप है. हालांकि, इस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए यूजर्स को छोटी-मोटी ट्रेनिंग की जरूरत होती है. वैसे, घर बैठ भी इसे आसानी से सीखा जा सकता है. खासकर यूजर्स अपने काम की कमांड सीखकर इस पर बेहतर काम कर सकते हैं.
एंटीवायरस (Antivirus)
आपने नया कम्प्यूटर/लैपटॉप खरीदा है या फिर सिस्टम पुराना है. उसमें सबसे एंटीवायरस जरूर होना चाहिए. नए सिस्टम में तो सबसे पहले एंटीवायरस ही इन्स्टॉल करना चाहिए. मार्केट में कई तरह के एंटीवायरस मौजूद हैं. साथ ही, इन्हें इंटरनेट से भी आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. ऐसे में आप जब भी कोई एंटीवायरस खरीदें उसे लगातार अपडेट करते रहें. ज्यादातर एंटीवायरस एक साल के सब्स्क्रिप्शन के साथ आते हैं. जिन्हें बाद में अपडेट करना होता है.