माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने नोटिफिकेशन सेटिंग्स में एक क्वालिटी फिल्टर शामिल किया है, जिसे सक्रिय करने पर यह आपके लिए बेकार या भद्दी सामग्री को स्वत: बाहर निकाल देता है. क्वालिटी फिल्टर विभिन्न प्रकार के संकेतों का इस्तेमाल करता है, जैसे अकाउंट किस क्षेत्र का है. साथ ही यह आप तक गुणवत्तापूर्ण ट्वीट पहुंचाने में भी मदद करता है.
ट्विटर ने शुक्रवार को एक ब्लॉग में कहा कि उपयोगकर्ता मोबाइल तथा वेब पर नोटिफिकेशनों की संख्या सीमित भी कर सकते हैं.
उपयोगकर्ता जिन लोगों को फॉलो कर रहा है या फिर उन्होंने हाल में जिन लोगों के साथ बातचीत की है, उनकी सामग्री को हालांकि यह फिल्टर नहीं करता है. नोटिफिकेशन सेटिंग्स में अपनी इच्छा के अनुसार, इसे सक्रिय या निष्क्रिय किया जा सकता है.
ट्विटर के क्वालिटी फिल्टर को पिछले साल शुरू किया गया था, जिसका मकसद सही अकाउंट वाले लोगों को चुनना था. यह फीचर हालांकि भद्दे शब्दों को डिलीट नहीं करता, लेकिन उन्हें छिपा जरूर देता है.