हौलीवुड की विज्ञान फंतासी फिल्मों में तो आप ने अकसर देखा होगा कि फिल्म के नायक शरीर के किसी भी भाग को मोबाइल डिस्प्ले की तरह उपयोग कर लेते हैं. अब ये बातें सिर्फ फिल्मों की नहीं रहीं, असल जिंदगी में भी आप ऐसा कर सकते हैं. जापान की यूनिवर्सिटी औफ टोक्यो के वैज्ञानिकों ने शरीर में मौजूद औक्सीजन के स्तर को मापने हेतु एक ई-स्किन तैयार की है. जिसे आप अपने शरीर के किसी भी पार्ट पर त्वचा की तरह लगा सकते हैं. यह आप की त्वचा को एक डिजिटल डिस्प्ले में बदल देगी. यह ई-स्किन 3 माइक्रोमीटर मोटी है और यह काफी लचीली भी है. इस में एक प्रोटैक्टिव फिल्म का इस्तेमाल किया गया है जो सिलिकौन औक्सीनाइट्रैट से लैस है और यह इस डिस्प्ले को औक्सीजन व पानी से बचाती है.
वैज्ञानिकों का कहना है, ‘‘यह स्क्रीन न सिर्फ हमारे रक्त का दबाव, रक्त में औक्सीजन का स्तर, दिल की धड़कन आदि के बारे में जानकारी देती है, बल्कि यह हमारे तनाव के स्तर और मूड को भी बता सकती है.’’ इस त्वचा का सब से बड़ा फायदा सर्जरी में होगा औपरेशन के वक्त डाक्टरों की टीम को आसानी से पता चलता रहेगा कि मरीज में औक्सीजन का क्या स्तर है और आप भी यह आसानी से जान सकेंगे कि आप के जीवनसाथी का मूड आज कैसा है.