दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने 2 सितंबर को अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की बिक्री पोस्टपोन कर दी और पहले बेची जा चुकी 25 लाख यूनिट को वापस लेने की घोषणा की. चार्जिंग के दौरान कुछ हैंडसेट में विस्फोट के मद्देनजर यह कदम उठाया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग ने साफ्टवेयर अपडेट की घोषणा की है जिससे बैटरी की रिचार्जिंग को 60 प्रतिशत पर सीमित रखा जायेगा. इससे फोन के गरम होने की आशंका कम होगी, पर साथ ही एक तरह से यह इस डिवाइस का ‘डाउनग्रेड’ है.

क्यों बाजार से वापस मंगाने पड़े नोट 7 डिवाइस?

दक्षिण कोरिया सहित कई देश में सैमसंग गैलेक्सी नोट-7 की बैटरी में ब्लास्ट हो होने की खबरें सामने आई हैं. इन खबरों के बाद सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की बिक्री पर रोक लगा दी थी. इसके साथ ही कंपनी ने अपने सभी फोन वापस मंगवा लिए हैं. इन खबरों के बाद भारत के नागरिक उड्यन मंत्रालय ने हालिया लॉन्च स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट-7 फ्लाइट में इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने उड़ान के दौरान इस हैंडसेट को न तो ऑन करने और न ही इसे चार्ज करने की की चेतावनी दी थी. अमेरिका में किसी प्रोडक्ट के इस्तेमाल को रोकने के लिए इस तरह की यह पहली चेतावनी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...