अक्सर डाटा ट्रांसफर करने के लिए लोग Pendrive का इस्तेमाल करते हैं. या फिर किसी के स्मार्टफोन में डाटा ज्यादा हो जाता है, तो आमतौर पर लोग उस डाटा को फोन से निकाल कर Pendrive में सेफ रख देते हैं. पर तब क्या हो जब गलती से ही सही, लेकिन Pendrive का डाटा डिलीट हो जाए. क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है? अगर हां, तो चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. अब आपकी Pendrive का डिलीट हुआ सारा डाटा चंद मिनटों में ही रिकवर किया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

1.इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और Pandora Recovery सॉफ्टवेयर डाउनलोड करन होगा.

2.डाउनलोड करने के बाद इस सॉफ्टवेयर को ओपन करें.

3.अब जो विंडो आपके सामने खुली होगी उसमें आपको नीचे की तरफ दिए गए next ऑप्शन पर टैप करना है. क्लिक करते ही आपके सामने Terms and Condition की विंडो ओपन हो जाएगी.

4.इसके बाद एक बार फिर से आपको next ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें.

5.अब आप Pandora एप किसी भी फोल्डर में इंस्टॉल कर सकते हैं.

6.अपनी पेनड्राइव को कम्प्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करें. अब सिस्टम में दिख रहे Pandora Recovery सॉफ्टवेयर के आइकन पर क्लिक करें.

7.अब आपको पेनड्राइव का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टैप करें और फिर recovery को सेलेक्ट करें.

8.क्लिक करते ही आपको पेनड्राइव से डिलीट हुई फाइल्स दिखाई देने लगेंगी.

9.इन फाइल्स पर राइट क्लिक करें और recovery को सेलेक्ट करें. अब जहां भी आप इन फाइल्स को सेव करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...