नोटबंदी के बाद से देश कैशलेस इकॉनमी की तरफ कदम बढ़ा रहा है. जेब में पैसे न होने से कई लोगों ने इस बीच पेटीएम या फ्रीचार्ज जैसी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वाली साइट्स का सहारा लेना शुरू कर दिया है. अगर आप भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए पेटीएम या फ्रीचार्ज जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हैं तो कुछ सावधानियां बरतना जरूरी है.

पैसे के लेन-देन में आसानी और सुविधा डिजिटल ट्रांजैक्शन करने का सबसे बड़ा फायदा है. यह आपको कैश या प्लास्टिक कार्ड्स को रखने और एटीएम में कतार में खड़े होने की दिक्कतों से बचा सकता है. इसके अलावा ट्रैवलिंग के दौरान यह एक सुरक्षित और सुविधाजनक विकल्प है.

2000 रुपए से ऊपर के कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर सर्विस टैक्स पर छूट के सरकार के कदम से डिजिटल ट्रांजैक्शन को प्रोत्साहन मिल रहा है. इसके बाद भी कई और तरह की छूट और कटौती की घोषणाएं की गई हैं. यह सही समय है कि आप इसका फायदा उठाकर सेविंग्स करें. उदाहरण के तौर पर, पेट्रोल की डिजिटल खरीद पर 0.75% की छूट का मतलब होगा कि दिल्ली में 63.47 प्रति लीटर की कीमत के पेट्रोल को आप 62.99 प्रति लीटर में खरीद सकते हैं.

इसी तरह रेल टिकट, हाइवे टोल और इंश्योरेंस की खरीददारी पर भी आप बचत कर सकते हैं. मोबाइल वॉलेट पेटीएम या अन्य पर चल रही कैशबैक ऑफर्स और डिस्काउंट्स का लाभ उठा सकते हैं. क्रेडिट कार्ड्स और स्टोर कार्ड्स पर रिवार्ड पॉइंट्स और लॉयलिटी का भी लाभ उठाएं. इससे थोड़ी बहुत मात्रा में आपका कैश फ्लो बना रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...