ऑरकुट के बारे में आपको याद ही होगा. जी हां, हम सभी के लिए पहली सोशल साइट, जिसके माध्यम से हम कॉलेज में दोस्तों से जुड़ा करते थे. ऑरकुट को 2014 में बंद कर दिया गया था. जब इसे बंद किया गया, तब ऑरकुट के फाउंडर ने किसी भी प्रकार की अगली योजना की जानकारी नहीं दी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑरकुट के फाउंडर का नाम बुयुक्कोकेट्न है. हाल ही में इन्होंने अपनी एक नई सोशल साइट को लांच किया है. इस साइट का मुख्य उद्देश्य, फेसबुक को टक्कर देना है.
इस सोशल साइट में लोग कई कैटेगरी के हिसाब से अपनी तरीके के लोगों का चयन करके उन्हें अपना दोस्त बना सकते हैं. इस बारे में बुयुक्कोकेट्न ने ब्लॉग पोस्ट किया है कि, सोशल नेटवर्किंग साइट में ऑरकुट ने एक क्रांति ला दी थी, जिससे लोगों ने एक दूसरे के साथ जुड़ने के लिए सीख ली और प्रेरित हुए.
उसी दिशा में आप सभी का आभार व्यक्त करते हुए अब मैं एक नई सोशल साइट को आप सभी के समक्ष ला रहा हूं.
हैलो एप्लिकेशन क्या है?
हैलो के बारे में फाउंडर ने कहा कि मैं अलविदा कहने में कच्चा हूँ इसलिए हैलो बोल रहा हूँ. यह एक पहली ऐसी सोशल साइट है जिसे लाइक पर नहीं बल्कि प्यार पर बनाया गया है. यह अगली पीढ़ी के लिए ऑरकुट है. इससे लोग अपनी रूचियों के हिसाब से जुड़ पाएंगे. इस प्रकार, हम फिर से एक नए तरीके से जुडेंगे.
हैलो, दुनिया का ऐसा शब्द है जिसे हर देश और जगह के लोग जानते हैं और यहीं आपको दोस्त बना देता है. इस सोशल साइट का हिस्सा बनने के लिए आपको इसमें साइन अप करना होगा. इसके लिए, वेबसाइट पर जाएं और अपनी मेलआईडी डालकर स्वयं को रजिस्टर करें. ध्यान रहें कि यह साइट आपके पैशन के आधार पर बनाई गई है तो आपको लोगों का चयन भी उसी के अनुसार करना होगा.