मोटोरोला ने पिछले साल जुलाई में मोटो जी 3 लॉन्च किया था. इस साल कंपनी मई में नेक्स्ट जेन स्मार्टफोन मोटो जी4 (Moto G4) लॉन्च करने जा रही है. मोटो जी (जेन 4) के लिए कंपनी ने ट्विटर पर #Missing हैशटैग के साथ लोगों को टीज करना शुरू कर दिया है. नया मोटो जी अपनी परफॉर्मेंस और कीमत के साथ कंपनी के लिए सबसे महत्वपूर्ण फोनों में से एक होने जा रहा है. आने वाले दिनों में मोटो जी 4 के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी, लेकिन लॉन्च से पहले ही मोटो जी 4 की काफी कुछ चर्चा शुरू हो चुकी है.

दो वेरिएंट:

नया मोटो जी4 दो वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है. कंपनी इसे 5 इंच डिस्‍प्ले और 5.5 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ लॉन्च कर सकती है. दोनों ही वेरिएंट फुल एचडी स्क्रीन के साथ होंगे. कंपनी मोटो जी4 को भारत में 17 मई को लॉन्च कर सकती है.

कीमत:

नए मोटो जी4 की कीमत पिछले मोटो जी फोन की तुलना में ज्‍यादा हो सकती है. दरअसल लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला अपने स्मार्टफोन को ज्यादा प्रीमियम प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च करना चाहती है. इसके चलते भारत में मोटो जी4 की कीमत 18,000 रुपये से अधिक हो सकती है.

प्रोसेसर:

इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि मोटो जी4 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. मोटो जी3 1.4 GHz Cortex-A53 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर के साथ था, उम्मीद है कि नया मोटो जी4 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ होगा. मोटो जी3 दो जीबी रैम के साथ उपलब्‍ध है. नए फोन में रैम को भी और बेहतर किया जा सकता है. इंटरनल स्टोरेज कम से कम 16 जीबी होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...