व्हाट्सएप पर पूरा दिन कई फोटोज शेयर की जाती हैं. खासकर जब आप किसी ग्रुप से जुड़े हों. दिन भर व्हाट्सएप के नोटिफिकेशन का ढ़ेर लगा रहता है. व्हाट्सएप की इन तस्वीरों को आप रखना भी नहीं चाहते हैं, क्योंकि वो काम की नहीं होती हैं. यह फोटोज फोन में काफी स्पेस ले लेते हैं. जिससे फोन खुद ही स्लो होने लगता है. व्हाट्सएप पर ये फोटोज कई हिडेन फोल्डर्स में सेफ हो जाती हैं. जिन्हें ढूंढ़ना भी मुश्किल होता है, और न ही इतना समय कि आप हर दिन इन तस्वीरों को डिलीट कर पाएं. लेकिन अब आपकी ये बेकार की स्पेस लेने वाली फोटोज खुद ही डिलीट हो जाया करेगीं. क्योंकि अब आ गया है मैजिक क्लीनर, जो कि सच में जादू करता है. देखिए कैसे होता है ये जादू-

मैजिक क्लीनर एप

आपको गूगल स्टोर में जाकर मैजिक क्लीनर एप को डाउनलोड करना होगा.

तस्वीरों को करेगा एनालाइज 

यह एप आपके फोन की तस्वीरों को ढूंढ कर उन्हें एनालाइज करती है ताकि सिर्फ वही फोटो आप डिलीट कर सकें जो बेकार हैं.

बेकार फोटोज करेगा अलग

इसमें जो भी उसे बेकार फोटोज लगती हैं वह उनको अलग कर देता है.

एक टैप में डिलीट

इन बेकार तस्वीरों को आप फोन में सिर्फ एक क्‍लिक से ही डिलीट कर सकते हैं. अब आपके फोन का स्पेस भी कम नहीं होगा और फोन में बेकार की फोटोज भी जमा नहीं होंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...