स्मार्टफोन पर आप मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल करते हैं तो उसके खतरे भी काफी होते हैं. कहीं ऐसा न हो कि कोई आपसे जाने अनजाने में पासवर्ड ले ले और आपके बैलेंस को साफ कर दे.

देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि वो सभी मोबाइल वॉलेट के ऑनलाइन इस्तेमाल और उस पर ऑनलाइन पैसे लोड करने के फीचर को फिलहाल बंद कर रहा है.

मीडियानामा की इस रिपोर्ट के अनुसार ऐसे कई मामले सामने आये हैं जब 'विशिंग' के कारण लोगों के साथ धोखा किया गया.

'विशिंग' कॉल उन्हें कहते हैं जब कोई भी आपके अकाउंट के बारे में जानकारी मांगता है.

ऐसे कॉल करने वाला अपने आप को बैंक या किसी कंपनी का अधिकारी बताता है, और बातों-बातों में मोबाइल वॉलेट से जुड़े लॉग इन और पासवर्ड ले लेता है.

पासवर्ड मिलते ही उचक्के मोबाइल वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं और फिर उसे दूसरे बैंक अकाउंट में भेज देते हैं.

अब स्टेट बैंक कई वॉलेट कंपनियों से बात कर रही है ताकि उसकी शर्तों को मान कर ही लोग वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करें.

इस रिपोर्ट के अनुसार, कुछ इ-कॉमर्स वेबसाइट पर स्टेट बैंक के नेट बैंकिंग से भी पैसे ट्रांसफर करना संभव नहीं है क्योंकि उन्हें ब्लॉक किया गया है.

स्टेट बैंक का ये कदम ये दिखाता है कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करना कई बार खतरे से खाली नहीं होता है.

जब भी ऑनलाइन पेमेंट करें, कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

– अगर पेमेंट मोबाइल ऐप के जरिये कर रहे हैं तो एक बार ये जरूर सोच लीजिए कि वो सुरक्षित है या नहीं.

– ऐप की रेटिंग देख लीजिए और रिव्यु को जरूर पढ़ लीजिए.

– जो भी वेबसाइट पर आप पैसे ट्रांसफर करने की सोच रहे हैं वो 'https' से शुरू होना चाहिए.

इससे आपके पैसे किसी उचक्के के पास पहुंचने के आसार थोड़े कम हो जाते हैं.

– अगर ऐप पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर सकते हैं तो 'कैश ऑन डिलीवरी' विकल्प का इस्तेमाल कीजिए.

– ईमेल में अगर प्रमोशनल ऑफर आते हैं तो जिस कंपनी का भी ऑफर है उसी की वेबसाइट पर जाकर उसका फायदा उठाने का सोचिए.

– अगर ऐसे लिंक पर आप अपने बारे में जानकारी देते हैं तो वो जानकारी अक्सर दूसरी कंपनियों के पास जाती है.

– कोई भी वेबसाइट, ऐप या कॉल करने वाला अगर आपसे पासवर्ड या लॉग इन की जानकारी मांगता है तो वो उचक्का ही हो सकता है.

– सभी बैंक और मोबाइल वॉलेट कंपनियां ये हमेशा कहती हैं कि उनका कोई भी कर्मचारी आपसे पासवर्ड कभी नहीं मांगेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...