हर इंटरनेट ब्राउजर के अपने अलग शॉर्टकट्स होते हैं. कई बार अलग-अलग ब्राउजर इस्तेमाल करने के कारण शॉर्टकट्स में यूजर्स का कन्फ्यूज होना आम बात है. इंटरनेट ब्राउजर्स में कुछ ऐसे शॉर्टकट्स भी होते हैं जो लगभग सभी ब्राउजर्स पर काम करते हैं. चाहें आप इंटरनेट एक्सप्लोरर पर काम कर रहे हैं, क्रोम पर या मोजिला फायरफॉक्स पर इन शॉर्टकट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.

1. Ctrl+1(1 से 8 तक सभी नंबर काम करते हैं)

इस शॉर्टकट की मदद से आप ब्राउजर में खुले टैब्स के बीच शफल कर सकते हैं. ctrl के साथ जो भी नंबर दबाया जाएगा उस नंबर का टैब खुल जाएगा.

2. Ctrl+9

किसी भी ब्राउजर में खुले आखिरी टैब पर जाने के लिए.

3. Ctrl+Tab

जिस टैब पर आप हैं उससे अगले पर जाने के लिए इसके अलावा, Ctrl+Page Up का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ये शॉर्टकट इंटरनेट एक्सप्लोरर पर काम नहीं करेगा.

4. Ctrl+Shift+Tab

जिस टैब पर आप हैं उसके पहले वाले टैब पर जाने के लिए.

 5. Ctrl+W या Ctrl+F4  

सभी टैब्स को बंद करने के लिए.

6. Middle Click a Tab (किसी भी टैब के ऊपर जाकर माउस से मिडिल क्लिक करना) - टैब को बंद करने के लिए.

7. Ctrl+Left Click, Middle Click - बैकग्राउंड में मौजूद किसी भी लिंक को दूसरे टैब में खोलने के लिए.

8. Shift+Left Click- किसी भी लिंक को दूसरी ब्राउजर विंडो में खोलने के लिए.

9. Ctrl+Shift+Left Click - किसी भी लिंक को पहले टैब में खोलने के लिए.

10. Alt+space (स्पेस बटन) - मेन मेनु खोलने के लिए.

11. Alt+Right Arrow, Shift+Backspace – ऑनलाइन वीडियो को फॉरवर्ड करने के लिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...