विश्व के अग्रणी फोटो रीटच और वर्चुअल मेकअप एप डेवलपर्स में से एक मीटू ने आज भारत में गूगल प्ले पर ब्यूटीप्लस मी के लॉन्च की घोषणा की. ब्यूटीप्लस मी यूजर्स को आसानी से खूबसूरत और नेचुरल दिखने वाली फोटो सेल्फी लेने की सुविधा देता है.
इस एप में यूजर्स को अपने चेहरे के धब्बे मिटाने, त्वचा को चिकना बनाने, आंखों में चमक लाने, दांतों में सफेदी लाने, फिल्टर ऐड करने और स्पेशल इफेक्ट्स डालने सहित काफी कुछ करने की सुविधा मिलेगी.
यह ऐप एक ही स्थान पर ‘आपके पॉकेट में मेकअप’ के सभी साधन उपलब्ध कराएगा और हर लड़की का बेस्ट फ्रेंड साबित होगा. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह एप डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो चुका है.
दुनिया भर में 120 मिलियन से अधिक मोबाइल उपकरणों पर इंस्टॉल किया जा चुका ब्यूटीप्लस, विश्व के सबसे मशहूर फ्री फोटो रीटच एप्स में शामिल हो चुका है. इसके लाइट वर्जन – ब्यूटीप्लस मी के लॉन्च होने के बाद मीटू को भारत में सेल्फी लेने वाले यूजर्स के बड़े वर्ग से जुड़ने की उम्मीद है, जिनके लिए सीमित फोन मेमरी और मोबाइल कनेक्टिविटी से कई सारे एप्स डाउनलोड व इंस्टॉल करना अकसर मुश्किल हो जाता है.
इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए भारत में मीटू के कंट्री मैनेजर रवीश जैन ने कहा, “स्मार्टफोन वृद्धि के मामले में भारत दुनिया के सबसे अधिक सक्रिय बाजारों में से एक है, फिर भी यहां के लाखों उपभोक्ता कई सारे अच्छे एप्स का अनुभव नहीं कर पाते. सिर्फ इसलिए क्योंकि उनके फोन इन एप्स को डाउनलोड करने के योग्य नहीं होते.
इस समस्या का हल करने के लिए, हमने फोन उपभोक्ताओं की मदद से कई महीनों तक काम किया और ब्यूटीप्लस मी तैयार किया. यह एक हल्का एप है जो हमारे बेहद लोकप्रिय सेल्फी एडिटिंग फीचर्स में बिना कोई समझौता किये पहले जैसा अनुभव प्रदान करेगा.”
ब्यूटीप्लस मी की सेल्फी को परफेक्ट बनाने वाली विशेषताओं में शामिल है:
एडवांस्ड फेशियल रिकग्निशन
ब्यूटीप्लस मी आपके चेहरे की बनावट के आधार पर खुद ही सबसे अच्छे फिल्टर और रीटच इफेक्ट डालता है, जिससे एक ही क्लिक में आपकी सेल्फी शानदार बन जाती है.
लाइव ऑटो रीटच (न्यू)
आधुनिक और विकसित रीयल्टी टूल्स के इस्तेमाल से ब्यूटीप्लस मी के यूजर्स अपनी फोटो खींचने से पहले विभिन्न रीटच टूल्स को आजमा कर देख सकते हैं.
स्किन रीटचिंग और स्मूथिंग
हमारे एक्सक्लुसिव स्मूथिंग मेकओवर टूल से अपनी स्किन टोन को रीटच करें, वहीं हमारे ब्लेमिश रीमूवर चेहरे पर मुंहासे व अन्य समस्याओं को एक ही टच से मिटा देंगे.
आई परफेक्टिंग
आंखों की सूजन, डार्क सर्कल को हटाए और आंखों में चमक लाते हुए सेल्फी में आकर्षण लाएं.
स्माईल एन्हान्सिंग
एप का टीथ वाइटनिंग टूल मुस्कान को प्राकृतिक सुंदरता प्रदान करता है, ताकि यूजर्स एक साफ – सुथरी मुस्कान के साथ हर बार परफेक्ट सेल्फी ले सकें.
डायरेक्ट सोशल शेयर
यह एप इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप सहित अन्य कई सारी मशहूर सोशल मीडिया साइट्स पर सेल्फी को तुरंत शेयर करने की सुविधा देता है.