सोशल साइटों पर चैटिंग के दौरान इमोजी का इस्तेमाल जल्द ही बीते दिनों की बात हो जाएगी. फेसबुक अपने यूजर के लिए ‘यूमोजी’ लाने की तैयारी कर रहा है. इसके जरिए लोग अपनी तस्वीरों का इमोजी के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे. दरअसल, फेसबुक ने मार्च 2016 में यूमोजी का पेटेंट दाखिल किया था. इसकी खास बात यह है कि फेसबुक कोई भी इमोजी टाइप करते ही उसके भाव से मेल खाती तस्वीर चुनकर उसका यूमोजी बना देगा.
शब्दों से अधिक कारगर
कई बार चैटिंग के दौरान भावनाएं जाहिर करने के लिए इमोजी शब्दों से अधिक कारगर साबित होते हैं. अब सोशल मीडिया की दुनिया का बेताज बादशाह फेसबुक भावनाएं बयां करने के इस तरीके को एक कदम आगे ले जाना चाहता है.
उसने ‘यूमोजी’ फीचर का पेटेंट दिया है, जिसके तहत अगर कोई यूजर फेसबुक पर खुशी या गम जताने वाले दो इमोजी में से किसी एक इमोजी का इस्तेमाल करता है तो फेसबुक इन इमोजी के भाव के आधार पर उस व्यक्ति की ऐसी ही तस्वीर अपनी साइट से खोजेगा. फिर इसे इमोजी के रूप में बदलकर पेस्ट कर देगा.
उदाहरण के लिए अगर किसी यूजर ने खुशी जताने वाला इमोजी टाइप किया है तो फेसबुक उस व्यक्ति को खुश दिखाने वाले किसी फोटो को इमोजी के रूप बदलकर पेश करेगा. अगर फेसबुक पर किसी व्यक्ति ने अपनी तस्वीरें अपलोड नहीं की हैं तो वह कुत्ते, बिल्ली या किसी अन्य जानवर की तस्वीर का यूमोजी बना सकता है.
एप से बनाएं खुद का इमोजी
फेसबुक पर जब तक यूमोजी का फीचर नहीं आता है तब तक आप एप के जरिए अपनी फोटो का इमोजी बना सकते हैं. इन इमोजी में अपने चेहरे के अलग-अलग भाव को शामिल किया जा सकता है. यहां तक कि खुद के बनाए गए इमोजी फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य सोशल एप पर शेयर किए जा सकते हैं. गूगल प्ले और आईट्यूंस स्टोर पर फोटो को इमोजी में ढालने के लिए imoji एप सबसे लोकप्रिय है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन