क्‍या आप एंड्रायड फोन यूजर हैं और फोन इस्‍तेमाल करने के कुछ ही समय बाद, आपके फोन में स्‍पेस की दिक्‍कत आने लगी है जिसके कारण न तो आप तस्‍वीरें ले पाते हैं और न ही कोई गाना या वीडियो डाउनलोड कर पाते हैं.

कई एंड्रायड यूजर्स को इस समस्‍या से गुजरना पड़ता है. इस तरह की दिक्‍कत, कम स्‍पेस की वजह से आती है या फिर फोन पूरी तरह से भर जाता है. कई ट्रिक्‍स के जरिए आप फोन में स्‍पेस को खाली कर सकते हैं और इतनी जगह बना सकते हैं कि किसी एप को इंस्‍टॉल कर सकें या बाकी के शौक पूरें कर पाएं.

आइए जानते हैं कि किस प्रकार एंड्रायड फोन में स्‍पेस को बनाएं और अपर्याप्‍त स्‍टोरेज की समस्‍या को दूर करें

एप कैच डेटा हटा दें

हर एप का कैच डेटा होता है जो फोन में जगह घेरता है. आप फोन के फाइल मैनेजर में जाकर डिलीट कैच एप डेटा कर दें. इससे थोड़ा स्‍पेस हो जाएगा. हर एप में ऐसा करें.

वाट्सएप डाउनलोड पर नियंत्रण रखें

वाट्सएप में आने वाली हर इमेज और वीडियो को डाउनलोड न करें और अगर करते हैं तो देखने के बाद डिलीट कर दें. इससे काफी स्‍पेस की बचत होगी.

बेकार के एप हटाएं

जो एप का इस्‍तेमाल आपके द्वारा नहीं किया जाता है उन्‍हें फोन में कतई न रखें. वो सिर्फ जगह घेरती हैं.

ब्राउज हिस्‍ट्री क्‍लीयर करें

आप इंटरनेट पर जो भी सर्च करें, उसे भी क्‍लीयर कर दें. इससे फोन, उस हिस्‍ट्री को बनाएं रखने मे स्‍पेस की खपत नहीं करेगा.

बैकअप फोटो हटाएं

जो फोटो आपने पहले से बैकअप में ले ली हों, उन्‍हें फोन से हटाने में ही समझदारी है. इससे काफी स्‍पेस आपके पास होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...