ईमेल के जरिए कोई हैवी फाइल भेजनी हो या फिर ईमेल अकाउंट पर ऑनलाइन डाटा सुरक्षित रखना हो, ज्यादातर ईमेल सर्विसदाता इनकी एक निर्धारित सीमा ही देते हैं. लेकिन, कुछ इमेल अकाउंट पर आप अनलिमिटेड डाटा स्टोर कर सकते हैं और 100 एमबी तक की फाइल ईमेल कर सकते हैं.

गूगल के जीमेल पर ईमेल अकाउंट तो होगा, लेकिन कई बार इस पर उपलब्‍ध 15 जीबी का ऑनलाइन डाटा स्टोरेज स्पेस कम पड़ जाता है और फिर दिक्कत आती है अपने पुराने उपयोगी डाटा को उड़ाने की. चूंकि जब तक इनबॉक्स में स्पेस नहीं बनता तब तक नए ईमेल आने बंद हो जाते हैं.

ऐसे में या तो सालों से सुरक्षित रखे डाटा को डिलीट करना पड़ता है या फिर जीमेल से मासिक या सालाना दर पर नया स्पेस खरीदना पड़ता है. अब जब ईमेल सुविधा मुफ्त में उपलब्‍ध हो, तो उसके लिए स्पेस खरीदना ठीक नहीं लगता. वैसे जीमेल के अलावा कई दूसरे ईमेल सर्विस भी मौजूद हैं, जहां डाटा स्टोरेज कैपेसिटी चिंता की बात नहीं है.

बॉक्स और याहू मेल भी हैं विकल्प

बॉक्स- जीमेल पर भले ही डाटा स्टोरेज क्षमता और सिंगल मेल सेंडिंग कैपेसिटी सीमित हो, लेकिन बावजूद इसके यह हर अत्याधुनिक फीचर से लैस है. गूगल की गूगल प्लस, ड्राइव, फोटो, यूट्यूब, मैप्स, न्यूज जैसे फीचर आपके ईमेल के साथ अटैच रहते हैं. इसीलिए इस ईमेल सर्विस को दुनिया भर में 900 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ता इस्तेमाल करते हैं.

याहू मेल- जीमेल के बाद द‌ुनिया भर में ईमेल के लिए सबसे ज्यादा लोग (करीब 300 मिलियन) याहू की सर्विस इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में याहू ने उपभोक्ताओं के लिए स्टोरेज स्पेस की सीमा बढ़ा दी है. अब याहू की यह ईमेल सर्विस अपने हर उपभोक्ता को 1 टीबी(टेराबाइट) यानी एक हजार जीबी का डाटा स्टोरेज स्पेस मिलता है.

ऑनलाइन डाटा स्टोरेज और सेविंग के लिहाज से यह बेहतर प्लेटफॉर्म है. इसके अलावा यह हेवी फाइल को अटैच ईमेल भेजने के लिए भी बेहतर है. याहू से आप 100एमबी तक की फाइल अपलोड कर ईमेल कर सकते हैं.
भले ही पिछले दिनों याहू के बिकने की खबर आपने सुनी हो, लेकिन इससे आपकी ईमेल सुविधा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. यदि आप छह महीने तक अपना ईमेल अकाउंट लॉग इन नहीं करते, तो आपके अकाउंट का याहू इनएक्टिव (समाप्त) कर देगा. इस ऑनलाइन चैट मैसेंजर की सुविधा भी उपलब्‍ध है.

मेलडॉटकॉम और एओएल मेल

मेलडॉटकॉम Mail.com- अगर सभी ईमेल सर्विस पर स्टोरेज डाटा की सीमा सिरदर्द लगती है, तो रुख कीजिए मेलडॉटकॉम का. इस ईमेल सर्विस पर आपको असीमीत स्टोरेज डाटा मिलेगा. यानी आपको अपना इनबॉक्स व्यवस्थित रखने के लिए कभी ईमेल डिलीट करने की जरूरत ही नहीं. इसके अलावा इस ईमेल सेवा से आप अधिकतम 50एमबी की फाइल भी ईमेल भेज सकते हैं. इसके अलावा आप अपने ईमेल एड्रेस abc@mail.com की जगह abc@xyz.com चुन सकते हैं. यानी @ के बाद अपनी मर्जी का विशेष उपमा (जैसे- डॉक्टर, इंजीनियर, एशिया आदि) भी जोड़ सकते हैं.

एओएल मेल AOL MAIL- इस ईमेल सेवा पर भी अनलिमिटेड स्टोरेज स्पेस मिलता है और एक 25 एमबी तक की फाइल ईमेल कर सकते हैं. इस सर्विस पर भी आप मेलडॉटकॉम की ही तरह @ के बाद अपनी मनपसंद उपमाएं चुन सकते हैं. इस पर जीमेल, याहू की तहर चैट करने के लिए मैसेंजर की सुविधा भी उपलब्‍ध है.

आउटलुक और जोहो मेल

आउटलुक Outlook- यह माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल सेवा है. अगर आप माइक्रोसॉफ्ट के वनड्राइव, स्काइप, पीपुल और कैलेंडर सेवा का इस्तेमाल करते हैं, तो आउटलुक ईमेल अकाउंट पर इन सभी को एक साथ जोड़ (कनफिगर) कर सकते हैं. इस ईमेल पर 5 जीबी स्टोरेज डाटा मुफ्त में मिलता है और एक बार में 25एमबी तक की फाइल इससे सेंड की जा सकती है. इसे खास बनाता है इसका ऑटोमेटिक डिलीटशन सिस्टम, आपके द्वारा ब्लेकलिस्टिड ईमेल को खुद-ब-खुद डिलीट कर देता है. यहां तक फिजूल के ये ईमेल आपको इनबॉक्स में दिखने से पहले ही यह एडवांस सिस्टम डिलीट कर देता है.

जोहो मेल Zoho Mail- ईमेल पर फिजूल के एडवरटाइजमेंट दिखने से समय बर्बाद होता है. जोहो ईमेल इसी का इलाज है. चाहे जोहो पर आप फ्री सेवा का उपयोग करें या फिर पेड सर्विस को यह ईमेल वेबसाइट 100 फीसदी एड फ्री की गारंटी देती है यानी जोहो पर किसी तरह का कोई एड शो नहीं होगा. इसके अलावा जोहो आपकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखता है और आपकी सूचनाएं या अन्या डाटा किसी से साझा नहीं करता. इसके अलावा इस ईमेल सेवा पर आप ऑटोमेट इनकमिंग ईमेल को फिल्टर, लेबल, फोल्डर शिफ्ट कर सकते हैं. हालांकि इस वेबसाइट पर सिर्फ 5जीबी तक का स्पेस मुफ्त मिलता है. इससे ज्यादा उपयोग के लिए आपको अपने अकाउंट में स्पेस बनाए रखने के लिए या तो अपने ईमेल डिलीट करने होंगे या फिर अतिरिक्त स्पेस खरीदना होगा.

ये सभी ईमेल सेवाएं आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर कंफिगर की जा सकती हैं. यानी चाहे आप कोई भी ईमेल सेवा उपयोग कर रहे हों आप उनका एक्सेस खास ऐप के जरिए अपने फोन पर पा सकते हैं.

इनके अलावा आईक्लाउड, हशमेल, जोहो, यैनडेक्स, जैसी ढेरों ईमेल सुविधाएं उपलब्‍ध हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...