गूगल ने यूट्यूब का नया ऐप यूट्यूब गो लाने का ऐलान किया है. यह उन लोगों के लिए खास तौर पर आ रहा है, जिनके लिए कमजोर डेटा कनेक्टिविटी और डेटा खर्च के मसले हैं. गूगल के मुताबिक, उसकी टीम ने भारत के 15 शहरों में तमाम लोगों पर रिसर्च करने के बाद इस ऐप को तैयार किया है और इसे अगले कुछ दिनों में टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा ताकि आम लोगों के लिए इसे पेश किए जाने से पहले फीडबैक मिल सके.

यूट्यूब गो में कमजोर डेटा कनेक्टिविटी में भी वीडियो आसानी से ऑफलाइन सेव किए जा सकेंगे. साथ ही, इन्हें अपने परिचितों के साथ शेयर करने के लिए आपको जरा भी डेटा खर्च नहीं करना होगा. यह वीडियो को प्रीव्यू करने की सुविधा देता है ताकि ऑफलाइन सेव करने से पहले आप चेक कर सकें कि कितने डेटा में कैसी क्वॉलिटी आएगी, साथ ही प्रीव्यू से आप चेक कर सकते हैं कि यह सेव करने लायक है या नहीं.

इसके अलावा गूगल ने अपने पर्सनल असिस्टेंट को हिंदी में भी पेश किया है. इंडिया और साउथ ईस्ट एशिया के लिए गूगल के वाइस प्रेसिडेंट राजन आनंदन ने कहा कि इसका प्रीव्यू 2016 के अंत तक पेश किया जाएगा और यह Allo मेसेजिंग ऐप के अंदर होगा. इससे आप अपने ऐप से हिन्दी में बात कर सकेंगे और वह आपके सवालों के जवाब ले आएगा.

गूगल ने बताया कि 50 से ज्यादा स्टेशनों पर हर महीने 35 लाख लोग वाईफाई से कनेक्टिविटी पा रहे हैं. इसके लिए गूगल स्टेशन नाम से नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा. गूगल प्ले पर फास्ट ब्राउजिंग भी आ रही है. इसमें वाई फाई ऐक्सेस के दौरान गूगल प्ले के पॉपुलर पार्ट्स प्री-लोड हो जाएंगे, कमजोर डेटा वाले इलाके में इससे गूगल प्ले फास्ट चलेगा और ऐप इंस्टॉल वाई फाई में आने पर करेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...