आप भी शॉक लगने वाले पेन से खूब खेले होंगे या आपने दोस्तों के साथ प्रैंक किया होगा. अब ये पेन मार्केट में आसानी से नहीं मिलते.
ऐसे में अगर एक बार फिर इससे अपने फ्रेंड्स को डराना चहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं घर पर स्पाई पेन बनाने की ट्रिक. घर बैठे ऐसे बनाएं इलेक्ट्रिक शॉक स्पाई पेन...
इलेक्ट्रिक शॉक स्पाई पेन बनाने के लिए जरूरी सामान-
1 छोटी कील
1 लाइटर
एक मोटा पेन (ताकि इसमें आसानी से इलेक्ट्रिक एलिमेंट फिल हो सके. इसके अलावा इसमें एक मेटल क्लिप भी होना चाहिए.)
कटर
ग्लू
इलेक्ट्रिक शॉक स्पाई पेन बनाने के लिए ये प्रोसेस फॉलो करें
स्टेप नंबर 1
सबसे पहले हमें एक लाइटर से PS इलेक्ट्रिक एलिमेंट निकाल लेना है. इसे खोल कर इलेक्ट्रिक एलिमेंट बाहर निकाल लें.
स्टेप नंबर 2
अब पेन को खोल कर इसके सभी पार्ट्स अलग कर लें. पेन के अंदर दो प्लास्टिक पार्ट (टॉप और बॉटम), एक इंक रिफिल और एक टॉप. इन सभी को खोल कर अलग कर लें.
स्टेप नंबर 3
अब कटर से मार्क किए हुए पार्ट को काट दें. हम इस कटे हुए मिडल पार्ट का यूज नहीं करेंगे. इसे अलग कर दें.
स्टेप नंबर 4
अब पेन से मेटल क्लिप को अलग करें. कील को लाइटर से गर्म करें और मेटल क्लिप के नीचे की प्लास्टिक के ठीक नीचे एक होल बनाएं. इसके बाद होल के ऊपर प्लास्टिक के पार्ट (मेटल क्लिप निकालने के बाद प्लास्टिक एक छोटा हिस्सा दिखाई देता है) को काटना है ताकि इसमें इलेक्ट्रिक वायर को एडजस्ट किया जा सके.
स्टेप नंबर 5
अब हमें पेन को फिर से असेम्बल करना है. पहले हम पेन का टॉप असेम्बल करेंगे. सबसे पहले बॉटम इंसर्ट करें. इसके बाद Ps इलेक्ट्रिक एलिमेंट के वायर में ग्लू लगाकर पेन की बॉडी (ऊपरी हिस्से) में इंसर्ट करें. वायर को होल से बाहर निकालें. इस वायर को प्लास्टिक के उस छोटे से पार्ट में अच्छे से इंसर्ट कर दें जिसे स्टेप 5 में बनाया था.