हेडफोन का इस्तेमाल आमतौर पर म्यूजिक सुनने में होता है. आजकल इनका उपयोग धीरे धीरे विस्तृत होते जा रहा है. बाजार में अब बहुत से अलग अलग ब्रैंड्स के हेडफोन मिलने लगे हैं. ऐसे में परफेक्ट हेडफोन का चुनाव करना बहुत मुश्किल हो गया है. हम आपको बता रहे हैं कि कौन सा हेडफोन आप की जरूरत के हिसाब से सबसे बेस्ट होगा.

पहले जानते हैं कि आजकल बाजार में किस किस प्रकार के हेडफोन उपलब्ध हैं और वे सभी कैसे काम करते हैं.

इन ईयर हेडफोन : स्मार्टफोन के साथ ज्यादातर ऐसे हेडफोन आते हैं. ये कान के अंदर फिट बैठने वाले होते हैं. ये कई तरह के रिप्लेसमेंट टिप के साथ आते हैं. इनका इस्तेमाल सुविधानुसार किया जा सकता है. सिलिकन ईयर पीस कान के भीतर चिपक कर बाहरी आवाज आने नहीं देता. इसके साथ ही ये शानदार बेस क्वॉलिटी भी देते हैं. चूंकि ये आसपास के माहौल की आवाजों को कानों में पड़ने से रोकता है इसलिए आप ट्रैफिक का शोर और किसी की पुकार सुन नहीं पाएंगे.

ईयरबड : यह आपके कान के एकदम अंदर नहीं जाता बल्कि कानों में फिट बैठकर चिपका रहता है. कुछ कंपनियां अच्छी क्वॉलिटी के ईयरबड्स बनाती हैं लेकिन इसमें शानदार साउंड क्वॉलिटी देने वाले बहुत कम विकल्प हैं. इसकी वजह यह है कि ये आमतौर पर सस्ते फीचर फोन और एमपी3 प्लेयर्स के साथ आते हैं. ये बेसिक यूज के लिए काफी होते हैं, इसलिए इनसे शानदार बेस, ट्रेबल या हाई वॉल्यूम की उम्मीद करना बेमानी होगा. लेकिन लोग इनको प्रेफर करते हैं क्योंकि इनको कैरी करना बहुत आसान होता है.

ओवर दि ईयर : नाम से ही पता चलता है कि ये बड़े कुशन वाले एयरकैप होते हैं जो कान के ऊपर लगते हैं और उसको ढंक लेते हैं. ये महंगे होते हैं लेकिन बेस्ट साउंड क्वॉलिटी देते हैं. ये दो तरह के होते हैं – क्लोज्ड और ओपन बैक्ड. क्लोज्ड बैक्ड हेडफोन बाहरी आवाजों को खत्म कर देता है जबकि ओपन बैक्ड ऐसा नहीं करता. अगर आप घर के लिए हेडफोन चाहते हैं तो ओपन बैक्ड हेडफोन बेहतर ऑप्शन होगा. लेकिन चलते फिरते यूज करना है तो क्लोज्डबैक हेडफोन लेना चाहिए.

ऑन दि ईयर : ये कान को ओवर दि ईयर की तरह पूरी तरह से नहीं ढंकता. इनको लंबे समय तक पहने रहा जा सकता है लेकिन यह बाहरी आवाजों को ब्लॉक नहीं करते. इसका साउंड आउटपुट मिक्स्ड होता है यानी बेस डीप नहीं ऐवरेज होता है.

तो यहां जानिए बाजार में उपलब्ध हेडफोन्स में से आपकी जरुरत के हिसाब से कौन सा हेडफोन आपके लिए उचित रहेगा.

ओवर दि ईयर, शेनहेजर एचडी 201 : यह एंट्री लेवल का ओवर दि ईयर हेडफोन आपके कानों को पूरी तरह से ढक लेता है और बाहर के शोर को खत्म कर देता है. ब्लैक और सिल्वर फिनिश वाले इन हेडफोन में लगे कुशन घंटों तक कान के लिए बहुत आरामदेह होते हैं. कीमत के हिसाब से साउंड क्वॉलिटी जबरदस्त है. यह अच्छे-खासे बेस के लिए बैलेंस्ड साउंड आउटपुट देता है.

इन-ईयर हेडफोन, सिगनेट फ्यूजर या अटॉमिक : दोनों सिगनेट के इन-ईयर हेडफोन की नई रेंज में आए हैं. ये कई कलर्स में आते हैं. डीप बेस वाले ये इन ईयर हेडफोन नॉयज एकदम खत्म कर देते हैं. इससे म्यूजिक सुनना और मूवी देखना एकदम मजेदार हो जाता है. दोनों में वॉयस कॉल के लिए इन-लाइन माइक्रोफोन है.

क्लिप्श एस4

अगर आपको इन ईयर हेडफोन में बहुत ही आरामदेह और शानदार साउंड क्वॉलिटी चाहिए तो क्लिप्श एस4 खरीदा जा सकता है. इसमें अंडाकार ईयर टिप हैं जो घंटों लगे रहने पर कान को दर्द नहीं देता है. इसको लगाने के बाद तो बाहर की नॉयज एकदम नहीं आती है. इसमें ड्यूल मैग्नेट माइक्रोस्पीकर्स लगे हैं जिससे ये शानदार बेस आउटपुट देते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...