आप कोई नई भाषा सीखना चाहते हैं, डिजाइनिंग करना या बेहतरीन खाना पकाना सीखना चाहते हैं और आपके पास समय की कमी है तो जनाब किसी इंस्टिट्यूट जाने या क्लास करने की क्या जरूरत, जब आप ऐसी कई चीजें ऑनलाइन सीख सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री.

फोटोग्राफी-

फोटोग्राफी की बेसिक्स आप photographycourse.net इस साइट पर जान सकते हैं. इस वेबसाइट पर स्किल लेवल के मुताबिक कॉन्टेंट पेश किया गया है. इस साइट पर आपको प्रोफेश्नल्स के आर्टिकल्स मिलेंगे जो आपके इस शौक को निखारने का और अपग्रेड करने का काम करेंगे. ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए ऐंटन ग्रेगरी के ट्यूटोरियल काफी मददगार साबित होंगे.

भाषा-

कुछ भाषाएं सीखना दूसरी भाषाओं के मुकाबले ज्यादा आसान होता है. अगर आपको अंग्रेजी आती है तो आप स्पैनिश और रशन आसानी से सीख जाएंगे. भाषा सीखने में “डुओलिंगो” आपकी मदद कर सकता है. यह iOS और ऐंड्रॉयड के लिए फ्री ऐप्स की सुविधा भी देता है.

डांस-

डांसिंग के मामले में सिर्फ पढ़ने भर से काम नहीं चलेगा. इसलिए ट्यूटोरियल विडियो जूरूरी हैं. यूट्यूब से आप विडियो हासिल कर सकते हैं. “Dancetothis” नाम की साइट पर आप हिपहॉप, पॉप, स्ट्रीट, ब्रेक डांस, क्रंपिंग ऐंडं बॉलरूम डांस जैसे कई डांस फर्म्स का अडवांस कोर्स कर सकते हैं.

आत्मरक्षा(सेल्फ डिफेंस)-

आप सेल्फ डिफेंस टेकनीक्स भी ऑनलाइन सीख सकते हैं. यहां तक कि ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर सकते हैं. “Lifehacker” नामक साइट आपको यह आर्ट सिखा सकती है. वहीं, ऐप्स में iOS यूजर्स सेल्फ डिफेंस ट्रेनर और ऐंड्रॉयड यूजर्स मरीन कॉर्प्स मार्शल आर्ट्स और विंडोज-ब्लैकबेरी के लिए सेल्फ डिफेंस नाम की ऐप से सीख ले सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...