1 जनवरी 2017 से क्रेंद्र सरकार ने देश में नई डिजाइन वाले पैन कार्ड का वितरण शुरु कर दिया है. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नए डिजाइन वाले पैन कार्ड में अतिरिक्त सुरक्षा खूबियां जोड़ी गई है, जिससे कार्ड के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. नए दिखने वाले पैन कार्ड को नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिट्री लिमिटेड (एनएसडीएल) एवं इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने संयुक्त रूप से इसे डिजाइन किया है. हालांकी यह नई डिजाइन वाला कार्ड, नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों को ही मिलेगा.

पैन कार्ड से छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं के कारण टैंपरप्रूफ पैन कार्ड जारी किया गया है, इससे अब पैन कार्ड के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. नए डिजाइन के पैन कार्ड में हिन्दी और अंग्रजी दोनों भाषाओं में जानकारी दी गई है. नए पैन कार्ड में क्विक रेस्पोंस कोड जैसे नए फिचर्स भी जोड़े गए हैं.

वर्तमान में कर चोरी की घटनाओं को देखते हुए सरकार ने बैंक खाताधारकों को पैन कार्ड की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया है, लोगों को इसके लिए 28 फरवरी 2017 तक का समय दिया गया है. इस तारीख तक सभी खाताधारकों को अपने बैंकों में पैन कार्ड संख्या दर्ज कराना अनिवार्य है. जिन लोगों के पास पैन कार्ड नहीं है, उन्हें बैकों में फॉर्म 60 जमा करना अनिवार्य है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...