गूगल ऐसा फोन लाया है जो बाकी के स्मार्टफोन्स से बहुत अच्छा साबित हो सकता है. गूगल ने नई पीढ़ी के पिक्सल स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

इस फोन की बुकिंग भारत में 13 अक्टूबर से शुरू होगी. इस फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल पर होगी.

पिक्सल स्मार्टफोन सिल्वर, काले और नीले रंग में मिलेगा. भारत में इसकी कीमत 57,000 रुपए से शुरू होगी. बढ़ेगी प्रतियोगिता संभावना जताई जा रही है कि इस फोन के लॉन्च होने के साथ ही एप्पल और सैमसंग सरीखी अन्य फोन कंपनियों के साथ प्रतियोगिता बढ़ सकती है.

गूगल के इस पिक्सल स्मार्टफोन की खासियत है कि वो मात्र 15 मिनट की चार्जिंग से 7 घंटे तक चलेगी. साथ ही इसमें यूजर का वीडियो एक्सपिरिएंस भी बेहतर बनाए जाने के लिए वीडियो स्टेबलाइजेशन की सुविधा भी दी गई है.

इस स्मार्टफोन को लेकर गूगल ने दावा किया है कि इसके कैमरे से कम समय में तस्वीर क्लिक की जा सकेगी. ये है इस फोन की खासियत दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के कैमरे में HDR+ के जरिए तस्वीरों की क्वालिटी अच्छी होगी. बताया गया कि इस फोन में गूगल असिस्टेंट की सुविधा भी होगी, इसका इस्तेमाल मैसेज,वाट्सएप और अन्य कामों के लिए कम कर सकते हैं.

इस स्मार्टफोन की बैटरी 2,770 या 3,450 एमएएच की होगी साथ ही इसकी स्टोरेड क्षमता 32 जीबी तक है. इसमें 4 जीबी का रैम होगा. साथ ही इसका क्वाड प्रोसेसर 2x2.15Ghz या 2x1.6Ghz का है. इस स्मार्टफोन की बॉडी अल्मयूनियम की होगी. बताया गया कि इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है जिसकी मदद से कम समय में तस्वीर खींची जा सकेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...