रिलायंस जियो के फ्री इंटरनेट ऑफर की बातें हर जगह हो रही हैं. जियो पर आपको वेलकम ऑफर के तहत फ्री 4जी अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है. लेकिन इसे केवल 4जी स्मार्टफोन यूजर ही पा सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि एयरटेल पर भी आपको फ्री इंटरनेट मिल सकता है.
यदि आप अपने एयरटेल नंबर फ्री इंटरनेट का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे. यह आसान से स्टेप्स आपको फ्री इंटरनेट का फायदा देंगे वो भी 3जी नेटवर्क पर. यानी कि यदि आपका फोन 4जी नहीं है तो भी आप इस ट्रिक का लाभ उठा सकते हैं.
एपीएन सेटिंग्स
सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन की एपीएन सेटिंग्स में जाना होगा, यहां आपको पोर्ट 80 लिखना होगा. अब आप ड्रोइड वीपीएन के साइन अप पेज पर जाएं और साइन अप करें.
ड्रोइड वीपीएन
आपन अपनी ईमेल बॉक्स को चेक करें, आपको ड्रोइड वीपीएन के दिए पासवर्ड को नोट कर लें.
लॉग इन करें
ड्रोइड वीपीएन को खोलें और अपनी आईडी व पासवर्ड से लॉग इन करें. इसके बाद अटेंशन मैसेज आने पर आई ट्रस्ट दिस एप्लीकेशन पर क्लिक करें.
सेटिंग ओपन करें
अब आप सेटिंग ओपन करें, कनेक्शन प्रोटोकॉल पर जाएं और टीसीपी पर क्लिक करें. अब नीचे एचटीटीपी हैडर सेटिंग्स में जाएं और इनेबल बटन पर टिक करें. कस्टम एचटीटीपी हैडर में ये डालें
Host: one.airtel.in
X-Online-Host: one.airtel.in
फ्री डाटा यूज़ करें अब अपने एयरटेल सिम पर इंटरनेट ऑन करें, फिर अपने ड्रोइड वीपीएन के बटन पर क्लिक करें. अब आप फ्री डाटा यूज़ कर सकते हैं.