स्‍मार्टफोन यूजर्स को अक्‍सर ये शिकायत होती है कि उनके फोन की स्‍पीड स्‍लो हो जाती है और उन्‍हें उसका यूज करने में कई दिक्‍कतें होती हैं. आप कुछ ही ट्रिक्‍स अपनाकर अपने स्‍मार्टफोन की स्‍पीड को बढ़ा सकते हैं. कैशे फाइल्‍स

आपके फोन में भी जो भी ऐप इंस्‍टॉल हैं उनकी बैकअप फाइल्‍स और कैशे फाइल्‍स बन जाती हैं जो कि फोन की स्‍पीड को धीमा कर देती हैं. आप इन फाइल्‍स को ऐप मैनेजर पर जाकर क्‍लीन कर दें. इससे फोन की स्पीड बढ़ जाएगी.

बेकार के ऐप

अपने फोन से ऐसे के ऐप्स को अनइनस्टॉल कर दें, जिनका इस्‍तेमाल आप कभी न करते हो. वरना ये एप सिर्फ स्‍पेस घेरती हैं और इनका कोई भी उपयोग नहीं होता है.

फालतू के विजेट्स हटाएं

आपकी स्‍क्रीन पर कई ऐसे विजेट्स दिखाई देते होंगे जिनका आप कभी यूज न करते हों. इन्‍हें हटा दें और फोन आपका लाइट चलना शुरू हो जाएगा.

हैवी गेम

अगर आप हैवी गेम यूजर हैं तो कभी भी इन गेम्‍स को फोन में न खेलें. कई बार बहुत सारे गेम्स को भी फोन में इन्स्टाल कर लेने से दिक्‍कतें आती हैं.

क्‍लीनिंग ऐप

अपने फोन में किसी ऐसे क्‍लीनिंग ऐप को इंस्‍टॉल कर लें जो कि स्‍पेस को खाली करता रहें और कैशे फाइल्‍स को भी रिमूव कर दे. साथ ही वायरस को रिमूव कर दे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...