ट्रूकॉलर ऐप सबके फोन में होता है. पर अगर आप अपने नंबर को सिकरेट रखना चाहते हैं तो यह ट्रिक अपनाकर आप ट्रूकॉलर से अपना मोबाइल नंबर को हटा सकते हैं. सबसे पहले आपको अपना ट्रूकॉलर अकाउंट बंद करना होगा.

ऐसे डिएक्टीवेट करें आपना ट्रूकॉलर अकाउंट

आईफोन यूजर्स

ऐप खोलें--> टॉप में राइट तरफ बने गियर आइकन पर टैप करें--> अबाउट ट्रूकॉलर--> नीचे जाएं--> फिर ट्रूकॉलर को डीएक्टिवेट करें.

एंड्रॉयड यूजर्स

ऐप खोलें-->टॉप में लेफ्ट किनारे पर People आइकन पर टैप करें--> सेटिंग्स--> अबाउट--> डीएक्टिवेट अकाउंट.

विंडोज फोन यूजर्स

ऐप खोलें--> निचले हिस्से में राइट साइड आइकन को टैप करें-->सेटिंग्स-->हेल्प--> अकाउंट डीएक्टिवेट करें.

ट्रूकॉलर से ऐसे हटांए अपना नंबर

- ट्रूकॉलर के अनलिस्ट पेज पर जाएं.

- देश कोड के साथ अपना नंबर डालें.

- अनलिस्ट करने के लिए विकल्प चुनकर कारण बताएं. अगर आप चाहते हैं तो अन्य फॉर्म में कोई और वजह भी बता सकते हैं.

- ट्रूकॉलर वेरफिकेशन के लिए कैप्चा जनरेट करेगा उसे डालें.

- अनलिस्ट पर क्लिक करें.

ट्रूकॉलर अनलिस्ट रिक्वेस्ट मिलने के 24 घंटे के अंदर आपके नंबर को हटा दिया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...