फिल्म देखना किसे पसंद नहीं होता है, लेकिन कम ही लोगों को ऑनलाइन मूवीज देखने की साइट्स के बारे में पता होता है, जहां लेटेस्ट और अच्छे प्रिंट वाली फिल्में देखी जा सकें. अगर आपको भी फिल्में देखना पसंद है तो हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना डाउनलोड किए फिल्म देखने का मजा ले सकते हैं.

ऐसे देखें बिना डाउनलोड किए फिल्म

बिना डाउनलोड किए फिल्म देखने के लिए रॉक्स प्लेयर (ROXPlayer) सबसे पावरफुल सॉफ्टवेयर है. सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर अपने सिस्टम में इन्स्टॉल कर लें. पहली बार ROXPlayer ओपन करने पर आपको वीएलसी (VLC) मीडिया प्लेयर जैसा इंटरफेस दिखाई देगा.

स्टेप 1

सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर अपने सिस्टम में इन्स्टॉल कर लें.

स्टेप 2

अब फाइल मेन्यू में जाकर ओपन टॉरेंट (open torrent) ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद टॉरेंट मैग्नेट लिंक (torrent magnet link) ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3

टॉरेंट मैग्नेट लिंक पर क्लिक करते ही डायलॉग बॉक्स खुलेगा. उस पर जा कर पेस्ट द इंक टू द मैग्नेट यूआरएल (paste to the magnet URL) पर क्लिक करें.

स्टेप 4

मैगंनेटिक यूआरएल कई टॉरेंट साइट्स से मिल जाएगा. आप जैसे ही डाउनलोड टॉरेंट के लिंक पर जाएंगे उसके पास में मैग्नेट का साइन बना हुआ आएगा.

स्टेप 5

मैग्नेटिक लिंक का यूआरएल आपको रॉकप्लेयर (rox player) में पेस्ट करना होगा. इसके बाद आपकी टॉरेंट फाइल खुलने लगेगी.

स्टेप 6

कुछ सेकंड में आपको अन्य टॉरेंट फाइल्स भी दिखेंगी. यहां मेन मूवी पर जाकर डबल क्लिक करें. 3-4 मिनट में मूवी बफर हो जाएगी, जिसे बिना डाउनलोड किए देख सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...