एंटीवायरस का काम होता है कि वह आपके पीसी या लैपटॉप में से वायरस को दूर भगा दें. लेकिन अगर आपकी डिवाइस में कोई ऐसा वायरस आ जाता है जो कि एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की नजर में ही न आएं तो क्‍या करना चाहिए. 

जी हां, आजकल शॉर्टकट वायरस बहुत ज्‍यादा डिवाइस में हो रहे हैं. ये वायरस, डिवाइस में मौजूद डेटा के शॉर्टकट बना देते हैं और पता भी नहीं चलता.  

अगर आपको इन वायरस को अपनी डिवाइस, एसडी कार्ड या पीडी से हटाना हो तो करें ये उपाय:

प्रकार

ये वायरस दो प्रकार के होते हैं. एक प्रकार के वायरस, पीसी या लैपी में मौजूद डेटा का शॉर्टकट, डेस्‍कटॉप पर बनाने लगता है. और दूसरे प्रकार का वायरस, पेनड्राइव या एसडी कार्ड को प्रभावित करता है.

हटाना

इन वायरस को हटाने के लिए आपको स्‍पेशल सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है. उसे अपलोड करने के बाद, पीसी में से इन वायरस को रिमूव किया जा सकता है.

कमांड प्रॉम्‍प्‍ट

वायरस को कमांड प्रॉम्‍प्‍ट से पेनड्राइव से डिलीट किया जा सकता है. यह मैनुअली करना होता है जिसे ध्‍यान से निर्देशानुसार करना बेहद आवश्‍यक होता है.

बैकअप

पेनड्राइव से वायरस को हटाने से पहले आप किसी अन्‍य जगह पर उस सामग्री का बैकअप अवश्‍य ले लें. पेनड्राइव से वायरस रिमूव करने के बाद उसे फिर से फॉर्मेट कर दें.

रिफार्मेट

पेनड्राइव को फॉर्मेट करने के बाद रिफार्मेट करना भी बेहद आवश्‍यक होता है. इसके लिए आपको स्‍टार्ट पर जाकर सीएमडी टाइप करना होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...