क्या आपका कंप्यूटर बहुत धीमा हो गया है? बूटिंग और फाइल्स लोड करने में क्या आपका कंप्यूटर बहुत समय लगाता है? अगर हां, तो हम आपके लिए 5 ऐसे सॉफ्टवेयर्स की लिस्ट लाए हैं, जो जंक फाइल्स को हटाएंगे, स्टार्टअप प्रोसेस को स्ट्रीमलाइन करेंगे और आपके कंप्यूटर की सॉफ्टवेयर सेटिंग को बूस्ट करेंगे, ताकि आपका PC तेज परफॉर्म कर सके. सबसे अच्छी बात यह है कि इन सॉफ्टवेयर्स के लिए आपको बिल्कुल भी पैसा खर्च नहीं करना होगा. ये सभी सॉफ्टवेयर्स मुफ्त उपलबध हैं.
समय के साथ हार्ड ड्राइव में ऐसी चीजें भर जाती हैं, जो उसे सुस्त कर देती हैं. अगर स्लोडाउन सॉफ्टवेयर से संबंधित है, तो उसका इलाज यहां है. आप विंडोज के बिल्ट-इन सिस्टम मेंटेनेंस टूल्स के इस्तेमाल से भी बहुत सारा काम खुद कर सकते हैं, लेकिन इसमें वक्त लगता है. हम यहां आरामदायक तरीके की बात कर रहे हैं.
आईओएलओ सिस्टम मैकेनिक
क्लीन, तेज PC के साथ बड़े स्तर पर स्टार्टअप टाइम में सुधार के लिए IOLO सिस्टम मैकेनिक जंक फाइल्स और गैरजरूरी ऐप्स को हटा देता है. यह ब्लॉटवेयर और गैरजरूरी ऑटो-रन सेटिंग्स को ब्लॉक करता है. साथ ही, यह रैम को क्लियर कर देता है और कई लॉग्स, ब्राउजर हिस्ट्री को भी साफ कर देता है. न केवल यह प्रमुख सिस्टम रिसोर्सेज को फ्री करता है, बल्कि यह ब्राउजिंग गतिविधि के निशान भी मिटा देता है ताकि आपकी निजता बनी रहे. इसका मुफ्त वर्जन भी शानदार है, लेकिन अगर आप इसे नियमित इस्तेमाल करते हैं तो इसके प्रीमियम वर्जन पर भी विचार किया जा सकता है. प्रीमियम के लिए आपको कुछ पैसे चुकाने होंगे.