कंप्यूटर पर काम करने के दौरान कई यूजर को महसूस होता है कि उनके माउस की स्पीड कम है जबकि बहुत से यूजर को यह स्पीड ज्यादा भी लगती है. ऐसी स्थिति में कंप्यूटर की सेटिंग में बदलाव कर माउस की स्पीड अपने मनमुताबिक सेट की जा सकती है.

कंप्यूटर पैनल में है सेटिंग

इसके लिए पहले कंप्यूटर के स्टार्ट बटन पर जाएं जो बाईं ओर नीचे की तरफ मिलेगा, उस पर क्लिक करने के बाद ‘कंप्यूटर पैनल’ में जाएं. इसके अंदर हार्डवेयर का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करें. हालांकि विंडोज-7 यूजर को माउस वाले विकल्प पर जाना होगा. इसके बाद माउस का डायलॉग बॉक्स खुलेगा. माउस की स्पीड कम या ज्यादा करने के लिए ‘प्वाइंटर ऑप्शन’ के विकल्प को खोलें, उसके अंदर यूजर को ‘सिलेक्ट प्वाइंटर स्पीड’ मिलेगी. ‘स्लो’ की तरफ करने से माउस का प्वाइंटर (कर्सर) धीमा हो जाएगा जबकि ‘फास्ट’ की तरफ बढ़ाने से माउस का प्वाइंटर तेजी से काम करने लगेगा. साथ ही टाइपिंग के दौरान प्वाइंटर नहीं देखना चाहते हैं तो बॉक्स में नीचे की तरफ दिए गए ‘हाइड प्वाइंटर व्हाइल टाइपिंग’ के बॉक्स को अनचेक कर दें. नहीं तो माउस का प्वाइंटर दिखता रहेगा.

फोल्डर खोलने वाला डबल क्लिक भी करें सेट

फोल्डर खोलने के लिए उस पर ‘डबल क्लिक’ करते हैं उन दोनों क्लिक के बीच का समय कम व ज्यादा भी किया जा सकता है. घर के बुजुर्ग कंप्यूटर के किसी फोल्डर को खोलने के लिए उस पर तेजी से ‘डबल क्लिक’ नहीं कर पाते हैं, उनके फायदे के लिए डबल क्लिक की स्पीड को घटाया जा सकता है. इसे नियंत्रित करने के लिए माउस के डायलॉग बॉक्स के अंदर ‘बटन्स’ कैटेगरी का चयन करें. इसमें ‘स्लो’ की तरफ करने से फोल्डर पर धीरे-धीरे दो बार क्लिक करने से फोल्डर खोला जा सकता है वहीं ‘फास्ट’ की तरफ बढ़ाने से फोल्डर खोलने के लिए उस पर तेजी से लगातार दो बार क्लिक करना जरूरी होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...