अपने हालिया डिवाइस आईफोन 7 और 7 प्लस स्मार्टफोन को मिली मिलीजुली प्रतिक्रिया के बाद खबरें हैं कि एप्पल अगले साल यानी 2017 में दो नए आईफोन लॉन्च कर सकता है. जिसमें कर्व्ड और बेजलफ्री डिस्प्ले होगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बार्कले रिसर्च एनालिस्ट के मुताबिक नए आईफोन 8 के भी दो वैरिएंट आएंगे जिसमें से एक का 5 इंच और 5.8 इंच डिस्प्ले होगा. इनके डिजायन में ब्लेज नहीं होंगे.
इस रिपोर्ट में एनालिस्ट के हवाले से कहा गया, “हालांकि ये डियाजन लागू किए ही जाएंगे इसकी सौ फीसदी गारंटी नहीं है. लेकिन मानना है कि बेजलफ्री डिजायन होगा और बड़ी और कर्व्ड स्क्रीन के साथ नया आईफोन लॉन्च होगा.”
ऐसी खबरें हैं कि बेजलफ्री डिजायन बनाने के लिए एप्पल ने अगले आईफोन में अपने होम बटन को हटा दिया है. हालांकि नए ऑईफोन के लॉन्च होने तक कई तरह के दावे सामने आते रहेंगे.