चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी लेईको (LeEco) भारतीय फोन मार्केट में मिली सफलता के बाद अब टीवी बाजार में भी अपनी पकड़ बनाना चाहती है. कंपनी ने भारत में पहला  एंड्रॉयड  आधारित स्मार्ट टीवी की एक सीरीज लॉन्च की है. लेईको के Super3 TV सीरीज के तहत तीन मॉडल पेश किए हैं, यह 55 इंच और 65 इंच के आकार में उपलब्ध होंगे. हालांकि चीन में कंपनी Super4 सीरीज तक लॉन्च कर चुकी है.

59,790 से शुरुआत

कंपनी इसकी बिक्री आगामी 10 से 12 अगस्त के बीच लेमॉल डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर करेगी. इनकी कीमत विभिन्न आकारों के आधार पर 59,790 रुपए से शुरू होकर 1,49,790 रुपए के बीच है. इस सीरीज के सबसे सस्ते स्मार्टटीवी Super3 X55 की कीमत 59,790 रुपए है. वहीं Super3 X65 की कीमत 99,790 रुपए और Super3 Max65 की कीमत 1,49,790 रहेगी.

यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित टीवी हैं. इस टीवी पर कंपनी प्रोडक्ट की वारंटी दो साल जबकि उसके पैनल की वारंटी चार साल की दे रही है. इसके अलावा शुरुआती समय में कंपनी इसके साथ अपने क्लाउड सेवा पर उपलब्ध सामग्री (कंटेंट) को भी दो साल तक मुफ्त मुहैया कराएगी. कंपनी ने इस पर सामग्री मुहैया कराने के लिए इरोज नाउ और हंगामा टीवी जैसे नेटवर्क के साथ साझेदारी की है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...