व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक बाद एक नया फीचर लाने की तैयारी में है. हाल ही में ये खबर आयी थी कि कंपनी अपने नए फॉन्ट पर काम कर रही है.
अब नई खबर के मुताबिक व्हाट्सएप पर हर तरह की फाइलें शेयर की जा सकेंगी, इतना ही नहीं कंपनी 70 नए इमोजी पर काम कर रही है जिसे जल्द एप में जोड़ा जा सकता है.
इतना ही नहीं WABetaInfo के लीक ,स्क्रून शॉट के मुताबिक दुनिया की मशहूर मैसेजिंग एप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन पर काम कर रही है.
ये ऑथेंटिकेशन सर्विस ईमेल की मदद से काम कर सकती है वहीं आप व्हाट्सएप वेब वर्जन से अपना रिकवरी मेल आसानी से बदल सकते हैं.
व्हाट्सएप में जिन फीचर्स के आने की चर्चा जोरों पर है उसमें एक है मेंशन फीचर. आने वाले महीनों में ये फीचर भी यूजर्स को मिलेगा.
आपको बता दें कि व्हाट्सएप अपने बीटा वर्जन पर नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इस नए फीचर में यूजर को चैट के लिए एक अलग फॉन्ट मिलेगा. एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को ये नया ऑप्शन बीटा वर्जन पर मिल जाएगा.
व्हाट्सएप के v2.16.179 बीटा वर्जन में ये अपडेट आपको मिलेगा. इस नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको बीटा टेस्टर होना होगा.
ये Fixedsys फॉन्ट माइक्रोसॉफ्ट फॉन्ट जैसा होगा. इस फॉन्ट में चैट करने के लिए सेटेंस के शुरुआत में तीन बार (`) मार्क और अंत में तीन बार (`) लगाना होगा. इतना करते ही आपको फॉन्ट में तबदीली नजर आएगी. सामान्य व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जल्द ही ये नया अपटेड प्ले स्टोर पर मौजूद होगा.